Jalaun News: जालौन में बोले संजय निषाद, यूपी की 200 सीटों पर है हमारे वोटर, कालपी से लड़ेंगी निषाद पार्टी
Jalaun News: जालौन में संविधान अधिकार यात्रा के जरिए संजय निषाद को धरातल पर अपनी जड़े मजबूत करने का काम शुरु कर दिया है।;
जालौन में बोले संजय निषाद, यूपी की 200 सीटों पर है हमारे वोटर, कालपी से लड़ेंगी निषाद पार्टी (Photo- Social Media)
Jalaun News: जालौन में संविधान अधिकार यात्रा पहुंची जहां पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से यात्रा का स्वागत किया। स्वागत के दौरान यहां पर संजय निषाद ने मंच से निषाद समाज को एकजुट करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि "निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज को एकजुट किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी लड़ाई निषाद समाज के अधिकारों के लिए है।
बता दें कि जालौन में संविधान अधिकार यात्रा के जरिए संजय निषाद को धरातल पर अपनी जड़े मजबूत करने का काम शुरु कर दिया है। उन्होंने निषाद समाज के लोगों से एकजुट होने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज को एकजुट किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज के लोग अगर एकजुट होंगे तो अपने अधिकारों के लिए लड़ा जा सकता है। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निषाद समाज के लोगों को बताया कि उनकी पार्टी यूपी की 200 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए समाज को किया जा रहा एकजुट
कार्यक्रम के दौरान संजय निषाद ने कहा, "हम निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज को एकजुट कर रहे हैं। हम उत्तर प्रदेश की 200 निषाद समाज बाहुल्य विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कालपी विधानसभा सीट पर निषाद समाज पार्टी के उम्मीदवार को इस क्षेत्र में जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
अधिकारों से वंचित समाज के लिए है लड़ाई
उन्होंने बताया कि कैसे समाज में कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए समाज के कमजोर वर्गों का शोषण किया है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखा है। उन्होंने यहां के लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा है कि समाज में व्याप्त अन्याय और असमानता को दूर करने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ना होगा।