Jalaun News: जालौन रेलवे स्टेशन पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun News: कोंच कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर शाम उसे समय हड़कप मच गया जब रेलवे स्टेशन पर नए भवन कंट्रोल रूम के पास एक युवक का शव पर किसी मुसाफिर की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया।;

Report :  Afsar Haq
Update:2025-02-24 22:18 IST

जालौन रेलवे स्टेशन पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)

Jalaun News: जालौन रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया । स्टेशन स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की पहचान अमन (30) पुत्र अनवर, निवासी राम कुंड उरई , के रूप में हुई है। वही सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।

जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की देर शाम उसे समय हड़कप मच गया जब रेलवे स्टेशन पर नए भवन कंट्रोल रूम के पास एक युवक का शव पर किसी मुसाफिर की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया। देखते-ही-देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्टेशन पर शव पड़े होने की सूचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान अमन 30 पुत्र अनवर राम कुंड उरई के रूप में की और जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को सूचित किया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह यहां दोपहर तीन बजे से पड़ा था। मृतक के मामा कोंच में रहते हैं।

पुलिस ने बताया

मौके पर मौजूद अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक लल्लू राम ने बताया कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के दोस्त और अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। वही सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे जहां रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस भी परिजनों से पूछताछ कर जानकारी हासिल कर रही है।

Tags:    

Similar News