Jaunpur News: अनुराग यादव हत्याकांड धधक रही है आग, पुलिस कार्रवाई से असन्तुष्ट परिजनों ने डीएम से पूछा कब मिलेगा न्याय

Jaunpur News: जिलाधिकारी से मिलने के पश्चात मृतक किशोर युवक खिलाड़ी अनुराग यादव के पिता और दोनों बहनें स्वाती और अनुराधा मीडिया के समक्ष आते ही बुरी तरह भड़कीं। उन्होंने पुलिस पर पैसा लेकर मुल्जिमों के साथ उदारता वाला व्यवहार अपनाने का खुला आरोप लगाया है।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2024-11-04 18:33 IST

Jaunpur News: जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित कबीरूद्दीनपुर गाँव में विगत 30 अक्टूबर की सुबह ताइक्वांडो खिलाड़ी 17 वर्षीय अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर की गई हत्या की आग ठन्डा होने का नाम नहीं ले रही है।घटना के बाद छठवें दिन मृतक अनुराग के पिता रामजीत यादव एवं दोनों बहने स्वाती और अनुराधा जिलाधिकारी के पास गईं। वह घटना के समय डीएम द्वारा दिये गए आश्वासन को लेकर गई थीं। वह पुलिस खास कर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर की कार्रवाई से असंतुष्ट थीं। इसीलिए थानाध्यक्ष की खुली शिकायत करने के लिए डीएम डा. दिनेश चंद्र सिंह से कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मिलीं साथ ही अभियुक्त रमेश यादव पुत्र लालता यादव के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

जिलाधिकारी से मिलने के पश्चात मृतक किशोर युवक खिलाड़ी अनुराग यादव के पिता और दोनों बहनें स्वाती और अनुराधा मीडिया के समक्ष आते ही बुरी तरह भड़कीं। उन्होंने पुलिस खास कर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पर पैसा लेकर मुल्जिमों के साथ उदारता वाला व्यवहार अपनाने का खुला आरोप लगाया है। दोनो बेटियों ने कहा हमारे भाई की हत्या के पीछे कहीं न कहीं पुलिस गौराबादशाहपुर का संरक्षण है। तभी तो अनुराग के हत्यारे को स्कॉर्पियो वाहन से एक रिश्तेदार की तरह जेल भेजा गया है। इतना ही नही इस हत्याकांड के मुख्य मास्टरमाइंड दरोगा राजेश यादव पुत्र लालता यादव को भी बड़े सम्मान के साथ न्यायालय में गौराबादशाहपुर के थानाध्यक्ष ने भिजवाया है। बेटियों का आरोप है कि थानेदार राजाराम द्विवेदी हमारे घर आकर मुस्कुरा कर चले जाते हैं। उनके चेहरे पर जरा भी घटना को लेकर दुख नहीं है।

इस तरह पीड़ित परिवार थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस की कार्रवाई के प्रति पूरी तरह से असंतुष्ट नजर आया है। अनुराधा ने अपने बयान के दौरान राज कुमार नामक युवक का नाम लेते हुए कहा कि वह आज भी हमारे परिवार को धमकी दे रहा है। गौराबादशाहपुर पुलिस को बताया गया लेकिन पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि पुलिस अपराधियों से मिली हुई है। पीड़ित परिवार को आगे भी घटना के लेकर लीपापोती किए जाने की प्रबल आशंका है। अनुराग के पिता अपने बेटे के हत्या की कहानी बताते हुए फफक पड़े और कहा कि इस हत्याकांड के चार अभियुक्त तो पूरे पुलिसिया आदर सम्मान के साथ जेल भेजे गए, लेकिन दो अभियुक्त घटना के छठवें दिन भी फरार चल रहे हैं। थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस उनकी तलाश आज तक नहीं कर सकी है। सवाल खड़ा किया कि पुलिस की तेजी कहां गयी। उन्हें भी मैनेज कर रिश्तेदार की तरह जेल भेजवा दिया जायेगा।

जिलाधिकारी से मिलने पर मृतक की बेटियों ने डीएम से बात करते हुए थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पर भी विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही डीएम से सवाल किया कि घटना के समय आपने अभियुक्तों के घर पर बुलडोजर चलाने का वादा किया था, आज छठवां दिन है, आप कब अपना वादा पूरा करेंगे। डीएम ने पीड़ित परिवार को फिर आश्वासन की घुट्टी पिलायी कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है, जल्दी ही बड़ी कार्रवाई होगी। पिता रामजीत यादव ने कहा डीएम ने भरोसा दिया है देखिए हमको न्याय कब मिलता है। इसके बाद घटना को लेकर चल रही मजिस्ट्रियल जांच के अधिकारी एडीएम वित्त के पास पहुंच कर मृतक अनुराग के परिवार जनों सहित गांव के प्रधान एवं आसपास के लगभग तीन चार दर्जन ग्रामीण जन अपना बयान दर्ज कराये। यहां पर भी मृतक अनुराग के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर असन्तोष जाहिर किया और घटना को तफसील से बताते हुए कहा कि घटना के दिन सुबह मामूली विवाद के बाद लालता यादव के पुत्र रमेश यादव घर के अंदर से तलवार लेकर निकला उसके साथ उसके परिवार वाले भी थे। सभी ने ललकारा और रमेश ने अनुराग की गर्दन तलवार से काटकर हत्या कर फरार हो गया। हत्याकांड के बाद पुलिस चाहती तो रमेश को गिरफ्तार कर सकती थी लेकिन गौराबादशाहपुर की पुलिस ने प्रयास ही नहीं किया।

Tags:    

Similar News