Jaunpur News: विश्वविद्यालय में महात्मा गाँधी को पुण्यतिथि पर किया गया नमन
Jaunpur News Today: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर गांधी वाटिका में उनकी मूर्ति पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।;
Mahatma Gandhi Death Anniversary in Veer Bahadur Singh Purvanchal University Jaunpur
Jaunpur News in Hindi: जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर गांधी वाटिका में उनकी मूर्ति पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन अत्यंत सरल था उन्होंने सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की कामना की । गांधी जी ने देश की सामाजिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने कहा कि महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन से हमें सीख मिलती है कि सादगी से भरा जीवन ही हमें सच्चा सुख दे सकता है।
परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए । गांधी जी एक ऐसे भारत की कल्पना करते थे जहाँ हर व्यक्ति समानता, सद्भाव और न्याय के साथ जीवन व्यतीत कर सके। प्रो. विक्रम देव ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी के सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित होना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । वे सत्य अहिंसा,स्वदेशी, ग्राम स्वराज के प्रबल समर्थक पक्षधर एवं प्रचारक थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने किया ।
इस अवसर पर प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रमोद यादव, एनएसएस समन्वयक डॉ. राज बहादुर यादव, उपकुलसचिव अजीत सिंह, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ श्याम कन्हैया सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. मनोज पाण्डेय, डॉ अमित मिश्र समेत विद्यार्थी उपस्थित रहे ।