Jaunpur News: कृपाशंकर सिंह से मिलने पहुंचा महाकुंभ मेले का वायरल बॉय आकाश

Jaunpur News: कृपाशंकर सिंह ने ‘वायरल बॉय’ आकाश को आर्थिक मदद की और शॉल, श्रीफल, भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।;

Update:2025-03-31 20:08 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: महाकुंभ के मेले के दौरान उत्तर भारतीय युवक आकाश फूलचंद यादव अचानक सुर्खियों में आया और पूरे देश में वायरल हो गया था। गर्लफ्रेंड की सलाह पर उसने मेले में नीम की दातुन बेचना शुरू किया था और रोजाना करीब 6 से 9 हजार रुपये कमाने की उसकी कहानी दुनिया के सामने आई तो सोनी टीवी ने उसे अपने शो ‘डांस का महामुकाबला’ में आमंत्रित किया। 

आकाश यादव ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह से बांद्रा स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान विवेक पटेल नाम का उसका साथी भी मौजूद था। कृपाशंकर सिंह ने ‘वायरल बॉय’ आकाश को आर्थिक मदद की और शॉल, श्रीफल, भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

आकाश ने इस दौरान कहा कि महाकुंभ मेले की वजह से वह दुनिया भर में वायरल हुआ। जिसकी वजह से उसे एक पहचान मिली है। इसलिए वह शानदार महाकुंभ मेले का आयोजन करने वाले उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से मिलकर आभार प्रकट करना चाहता है। कृपाशंकर सिंह ने आकाश को बहुत जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से लखनऊ में मिलाने का आश्वासन दिया है।

इसके साथ ही यदि वह पढ़ाई करना चाहता है तो उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि परिश्रमी परिवार से संबंध रखने वाला आकाश यादव मुंबई से सटे ठाणे जिले के कलवा में रहता है। उसके पिता फूलचंद यादव एक प्लायवुड दुकान पर काम करते हैं। यह परिवार पूर्वांचल के जौनपूर जिले के मड़ियाहूं तहसील का मूलनिवासी है। लिहाजा उत्तर भारतीय समाज उससे मदद करने के लिए आगे आ रहा है। ध्यान रहे कि सोनी टीवी के ‘डांस का महामुकाबला’ शो के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और अभिनेत्री मलाइका अरोरा भी ने आकाश के हुनर व स्टाइल की प्रशंसा की थी।

Tags:    

Similar News