Jaunpur News: पंखे से लटका मिला डी फार्मा की छात्रा का शव, जांच में जुटी पुलिस
Jaunpur News: घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह अन्य छात्राओं ने उसे पानी लेने के लिए बुलाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।;
Jaunpur News
Jaunpur News: राबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मोड़ स्थित बमैला गांव में एक छात्रा का शव उसके किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला। डी. फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा 23 वर्षीया विनीता विश्वकर्मा सिकरारा थाना क्षेत्र के बाँकी गांव की निवासी थी, शकुंतला फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।
घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह अन्य छात्राओं ने उसे पानी लेने के लिए बुलाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर विनीता का शव पंखे से लटकता हुआ दिखाई दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी केराकत अजित रजक और थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मृतका के परिजनों को सूचित करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए। क्षेत्राधिकारी अजित रजक ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और हर पहलू पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में आत्महत्या और अन्य संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
जलालपुर क्षेत्र के हौज गांव के गोविंदपुर पुरवा के पास स्थित रेल फाटक से कुछ दूर पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गयी। बताते है कि उक्त 28 वर्शीय एक युवक की रात को पटरी से होकर जा रहा था। उसी समय ट्रेन से उसे धक्का लग गया। जिससे वह पटरी से दस फिट दूर जाकर गिरा और मौके पर उसकी मौत हो गया।
बताया गया है कि उसकी मानसिक हालात ठीक नही दिख रही थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त नही हो पायी है। थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मृतक एक डेढ़ महीने से घूमता फिरता रहता था। उसकी मानसिक हालात ठीक नही थी।