Jaunpur News: ईरान में हादसे में तिलवारी के युवक की मौत, गम में डूबा गांव

Jaunpur News: 27 मार्च की शाम किस-आइस-लैंड पोर्ट (ईरान) पर जहाज से सामान उतारते समय क्रेन की कपलिंग टूट गई, जिससे शिवेंद्र समेत तीन लोग चपेट में आ गए।;

Update:2025-03-30 22:34 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव के 22 वर्षीय शिवेंद्र प्रताप सिंह की ईरान में क्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। इस दुखद खबर से गांव में मातम छा गया, घरों में चूल्हे तक नहीं जले। शिवेंद्र मर्चेंट नेवी के जहाज एमवी रासा पर बतौर टेक्नीशियन कार्यरत था।

कैसे हुआ हादसा?

27 मार्च की शाम किस-आइस-लैंड पोर्ट (ईरान) पर जहाज से सामान उतारते समय क्रेन की कपलिंग टूट गई, जिससे शिवेंद्र समेत तीन लोग चपेट में आ गए। इस हादसे में प्रतापगढ़ के एक इंजीनियर की भी मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक कोमा में चला गया और जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है।

गांव में मातम, मां की चीखों से छलक पड़े आंसू

घर का इकलौता चिराग बुझने से मां रेनू सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता संदीप सिंह ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से शव जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है। ईरान में ईद की छुट्टियों के कारण शव के भारत लाने में देरी हो रही है, जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई है।

गांव में शोक की लहर

शिवेंद्र की असमय मौत से पूरा गांव सदमे में डूब गया। किसी के घर चूल्हा नहीं जला। शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे लोग भी मां के करुण क्रंदन को सुनकर भावुक हो गए।परिजनों ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि जल्द से जल्द शिवेंद्र का शव भारत लाया जाए ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।

Tags:    

Similar News