जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न, औद्योगिक विकास को गति देने पर जोर
Jaunpur News: जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विभागों में प्रकरण लंबित हैं, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, सीड़ा (सीडीए) का ऑब्जेक्टिव मैनुअल तैयार करने पर जोर दिया।;
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की और इसकी प्रगति को तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल/इज ऑफ डूइंग बिजनेस की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विभागों में प्रकरण लंबित हैं, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, सीड़ा (सीडीए) का ऑब्जेक्टिव मैनुअल तैयार करने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जबाब मांगा। साथ ही, सीड़ा क्षेत्र में विद्युत पोल और जर्जर तारों को बदलने तथा जनपद में अवैध ईंट भट्टों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। बैठक में सीड़ा में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे, जहां औद्योगिक विकास को गति देने के लिए विभिन्न अहम निर्णय लिए गए।
प्रदूषण निष्पादन समिति की बैठक संपन्न, बसुही नदी के संरक्षण पर चर्चा
कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदूषण निष्पादन समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बसुही नदी के डी-सिल्टिंग, तटों के सुदृढ़ीकरण और नदी संरक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में वसुही नदी एवं वरुणा नदी के संगम से 100 मीटर पूर्व कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नदी की सफाई और जलधारा को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, वन विभाग द्वारा नदी के तटों पर वृक्षारोपण को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रदूषण निष्पादन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।