Jaunpur News: महाराजगंज थाना अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से छात्रा की मौत, दो घायल
Jaunpur News: क्षेत्र के मनिकापुर निवासी रोशन निषाद की पुत्री वंदना और भतीजी सुमन, जो सर जेपी महाविद्यालय में बीए की छात्रा थीं, एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं।;
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को सड़क हादसा हो गया। क्षेत्र के मनिकापुर निवासी रोशन निषाद की पुत्री वंदना और भतीजी सुमन, जो सर जेपी महाविद्यालय में बीए की छात्रा थीं, एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। वे अपने चचेरे भाई आनंद के साथ बाइक से कोल्हुआ बाजार गई थीं।
सामान खरीदते समय एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए दोनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में वंदना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में राजा बाजार निवासी ई-रिक्शा चालक भी जख्मी हो गया, जिसका स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टरों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया। सुमन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ट्रक का सामान बेचकर ड्राइवर हुआ फरार, मामला दर्ज
महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक कंटेनर का पूरा सामान बेचकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट मुंशी के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
बिहार के नालंदा जनपद के चंडी थाना क्षेत्र निवासी नवीन कुमार पंडित, जो नंदन कार्गो कैरियर चंडीगढ़ में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र के बर्जी निवासी अजय कुमार उर्फ टिंकू ट्रक चला रहे थे। 26 फरवरी 2025 को वह कोलकाता से कंटेनर में सामान लादकर हिमाचल प्रदेश के लिए निकले थे।
यात्रा के दौरान सुजानगंज थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर ढाबा पर ट्रक को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। इस दौरान ट्रक से एक जोड़ी नया टायर, स्टेपनी, 200 लीटर डीजल और अन्य सामान बेचकर ड्राइवर फरार हो गया। मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।