Jaunpur News: बदलापुर रोडवेज बसअड्डा 13 जनवरी से चालू, महाकुंभ में मेले के लिए 46 बसों का किया जाएगा संचालन
Jaunpur News: प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए बदलापुर अड्डे से 46 बसें जाएंगी।विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बदलापुर सहित समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि महाकुंभ में स्नान करने बदलापुर सरोखनपुर बस अड्डे से आकर यात्रा करें।;
Jaunpur News: बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा बसड्डा परिसर में बैठक में वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जमीन उपलब्ध हो जाने पर इस बस अड्डे को बस डिपो में परिवर्तित कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि महाकुंभ स्नान के लिए बदलापुर बस अड्डे पर काशी डिपो से 14 बसें जौनपुर से 12 बसे गाजीपुर से 13और सोनभद्र से 7 बसें कुल 46 बदलापुर से संचालिका जाएगी, जो बदलापुर महाराजगंज से गुजरेगी, इसके लिए 12जनवरी से कर्मचारी बुकिंग पटल पर बैठ जायेगे, 13 14 29 जनवरी तथा 3 12 26 फरवरी तक फ्लाई ओवर ब्रिज खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बदलापुर बस अड्डे से हर आधा घंटे बस महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाएगी जिसमें प्रति व्यक्ति 122रु भाड़ा होगा और जो लोग सामूहिक रूप से बस रिजर्ब कराना चाहते हैं तो बस उनके गांव में निर्धारित स्थान पर खड़ी रहेगी, फिर वापस स्नान के बाद गांव तक पहुंचेगी,
इस अवसर विधायक ने एक वार्ता के दौरान कहा कि बदलापुर बस अड्डे से इलेक्ट्रानिक बसे संचालित होने से पूर्व चार्जिंग व्यवस्था पूर्ण हो जाएगी। प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए बदलापुर अड्डे से जाएगी, 46 बसें के माध्यम से बदलापुर सहित समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि महाकुंभ में स्नान करने बदलापुर सरोखनपुर बस अड्डे से आकर यात्रा करें, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने जनता के लिए जो सौगात दी है उनके आभारी हे।जनता को सुगमता दी गई है, विधायक ने कहा कि बदलापुर बसअड्डे से 122 रुपए संगम तक का किराया होगा, वापसी भी उतने ही भाड़े में बस अड्डे तक पहुंच जाएंगे, एक बात उन्होंने कहा कि जो लोग सामूहिक रुप से स्नान हेतु रिजर्व चाहते हे तो 50 व्यक्ति का होना अनिवार्य है, इस योजना में 2 व्यक्ति को फ्री सेवा की जाएगी। यह सुविधा लेना चाहते हैं तो उन्हें गांव से संगम स्नान तक बस सेवा मिलेगी। रहेगा और उसके बाद वापिस उनके गांव तक पहुंचेगी।दिनांक 13.01.25. बसें श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग से होकर प्रयागराज को जाएंगी और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी परिवहन विभाग प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अंत में विधायक रमेश मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया।