Jaunpur Accident News: भयानक टक्कर मिनी बस और डंपर की, ड्राइवर समेत दो की मौत और 9 घायल

Jaunpur News Today: ड्राइवर को नींद आ गई और वह खडी डंपर में पिछे से टक्कर मार दिया जिसमें ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई है।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-02-13 13:36 IST

Jaunpur News Today Road Accident Two Including Driver Killed and 9 Injured in Collision Between Mini Bus and Dumper

Jaunpur News: बक्सा हाईवे पर वाराणसी से दर्शन करके अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे हैं, तभी ड्राइवर को नींद आ गई और वह खडी डंपर में पिछे से टक्कर मार दिया जिसमें ड्राइवर समेत दो की मौत हो गई है। अभी ड्राइवर और उसके सहायक का नाम पता नहीं चल पाया है। घायलों में हंसराज 52 वर्ष कोमल 27 वर्ष कमलेश देवी 50 वर्ष संतरा देवी 58 वर्ष राजकुमार 72 वर्ष विरपाल 40 वर्ष सुनीता 50 वर्ष कमलेश 50 वर्ष राम केसर 65 वर्ष यह सभी पंजाब प्रांत के फ़ालिका ग्राम के सभी निवासी बताये जा रहे हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Tags:    

Similar News