Jaunpur News: मूल्यांकन में हुई धांधली की जांच के लिए शिक्षक संघ ने पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति को सौपा ज्ञापन

Jaunpur News: स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने कुलपति को ज्ञापन दिया और कहा कि विगत वर्षों में हुई मूल्यांकन में धाधली की जांच कराई जाए और इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए ।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-02-10 20:57 IST

 Jaunpur News ( Pic- Social- Media)

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ ने कुलपति को ज्ञापन दिया और कहा कि विगत वर्षों में हुई मूल्यांकन में धाधली की जांच कराई जाए और इसमें लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए । इसके अलावा जीपीएफ कटौती को अनिवार्य रूप से लागू कराए जाने पर जोर दिया।

बता दें कि स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह, महामंत्री डॉ निलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह से मिले ,उन्हें ज्ञापन देते हुए कहा कि विगत वर्षों में जो भी मूल्यांकन में परीक्षक भुगतान को लेकर धाधली हुई है, उसकी पुनः जांच कराई जाए और इसमें जो भी कर्मचारी अधिकारी लिफ्त पाए जाएं उन्हें दंडित किया जाए । जिन महाविद्यालय में अनुमोदित प्राचार्य नहीं है उन्हें परीक्षा केंद्र न बनाया जाए और यदि प्राध्यापक भी अनुमोदित नहीं है तो उनका परीक्षा फॉर्म न जमा कराया है।

जीपीएफ कटौती को अनिवार्य रूप से लागू कराया जाय। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा शिक्षकों की समस्याओं पर विश्वविद्यालय द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। किसी भी शिक्षक के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। शिक्षकों ने परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा मूल्यांकन को समय से कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह डिप्टी रजिस्टार अजीत प्रताप सिंह के प्रति आभार आभार जताया है और उन्हें माल्यार्पण को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ अमित कुमार सिंह डॉ दिलीप सिंह, डॉ राजू श्रीवास्तव डॉ सलीम खान ,डॉ पिंटू गुप्ता, डॉ ओम प्रकाश, डॉ आशा सिंह ,डॉ सविता यादव, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ बिंदु सिंह, डॉ सुधा सिंह, डॉ मंजू लता सिंह डॉ नीलम सिंह मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News