Jaunpur News: चौकियां धाम में अष्टमी पर महागौरी स्वरूप में हुआ मां शीतला का भव्य पूजन, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
Jaunpur News: देवी भागवत पुराण के अनुसार, देवी पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था, जिसके बाद वे महागौरी कहलाईं।;

Jaunpur News
Jaunpur News: नवरात्रि के पावन अवसर पर अष्टमी तिथि के दिन चौकियां धाम स्थित मां शीतला मंदिर में भक्तों ने मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी के रूप में माता रानी का दर्शन-पूजन किया। सुबह 4 बजे ही मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भव्य श्रृंगार और आरती पूजन हुआ लगातार श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर परिसर में लगी हैं , देर रात्रि तक श्रद्धालु दर्शन करने आते रहेंगे।
महागौरी की आराधना से राहु दोष का निवारण
धार्मिक मान्यता के अनुसार, देवी महागौरी की पूजा राहु ग्रह के दोष निवारण के लिए विशेष रूप से की जाती है। देवी भागवत पुराण के अनुसार, देवी पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था, जिसके बाद वे महागौरी कहलाईं। मां महागौरी का प्रिय पुष्प 'रात की रानी' और 'मोगरा' है, वहीं प्रिय भोग नारियल है। भक्तों ने विधिविधान से पूजन कर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
कालभैरव और मां काली मंदिर में भी उमड़े श्रद्धालु
माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर स्थित कालभैरव नाथ मंदिर और मां काली मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे। पूरे क्षेत्र में भक्तों की भारी भीड़ रही, जिसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। चौकियां धाम पुलिस चौकी प्रभारी ईश चंद यादव अपनी टीम और पीएसी बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे।
प्रसाद वितरण का अनवरत सिलसिला जारी
बासंतिक नवरात्र के पहले दिन से ही श्री शीतला धाम कार्यसमिति ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रतिदिन भक्तों के लिए भोग-प्रसाद वितरण किया जा रहा है। महंत विनय त्रिपाठी के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्यों और श्रद्धालुओं द्वारा सिंघाड़े के आटे का हलवा, पेड़ा, बर्फी, लस्सी, फल व आलू आदि का प्रसाद दोपहर से शाम तक वितरित किया जा रहा है।
संपूर्ण नवरात्रि वातावरण में गूंजती रही जयकारे
पूरे नवरात्रि के दौरान चौकियां धाम में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा। मंदिर परिसर 'जय माता दी' के जयकारों से गूंजता रहा और अष्टमी तिथि को मां महागौरी के स्वरूप में मां शीतला रानी का पूजन श्रद्धा और धूमधाम से संपन्न हुआ।