Jaunpur News: सपा सांसद के विवादित बयान पर क्षत्रिय समाज आक्रोशित, कार्रवाई की मांग

Jaunpur News: समिति ने इस बयान को राजपूत समाज और समस्त वीर योद्धाओं का अपमान बताया और सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।;

Update:2025-04-02 20:53 IST

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में राजपूत सेवा समिति ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक की। समिति ने इस बयान को राजपूत समाज और समस्त वीर योद्धाओं का अपमान बताया और सांसद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

समिति के सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने राजपूत समाज से आह्वान किया कि वे सुबह 10:30 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर के पत्रकार भवन में एकत्रित हों। वहां बैठक के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सांसद पर गंभीर आरोप

बैठक में समिति के सदस्य बशिष्ठ नारायण सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रत्नाकर सिंह, डॉ. नवाब, सर्वेश सिंह और शरद सिंह ने कहा कि सांसद ने औरंगजेब के पक्ष में बयान देकर महाराणा सांगा का अपमान किया। उन्होंने इसे संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बयान बताया और सांसद से तत्काल माफी मांगने व इस्तीफा देने की मांग की।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

बैठक में शशि मोहन सिंह, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, अमर बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रवींद्र नारायण सिंह, डॉ. राजेश सिंह, संजय सिंह विशेन, रुद्र प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, बृजेश कुमार सिंह, आनंद सिंह, देवी सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह, भूपेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस पूरे विवाद पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी का उद्देश्य किसी समाज या इतिहास पुरुष का अपमान करना नहीं है। हालांकि, क्षत्रिय समाज के लोग सांसद के बयान से नाराज हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News