Jaunpur News: शराब के लिए पति ने पत्नी की करदी हत्या, ₹500 की कर रहा था मांग

Jaunpur News: मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, पति ने दारु पीने के लिए ₹500 पत्नी से मांगे पत्नी ने नहीं दिए तो उसे ईट से कुचल कर मार डाला है मामला जिले के थाना रामपुर अंतर्गत ग्राम कोटीगांव का है।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-04-02 19:27 IST

Jaunpur News 

 Jaunpur News: जौनपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, पति ने दारु पीने के लिए ₹500 पत्नी से मांगे पत्नी ने नहीं दिए तो उसे ईट से कुचल कर मार डाला है मामला जिले के थाना रामपुर अंतर्गत ग्राम कोटीगांव का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोटीगांव निवासी बच्चन की शादी लगभग 10 साल पहले नई बाजार भदोही की रहने वाली मंजू से हुई थी। बच्चन अपने पत्नी मंजू से लगभग दारु पीने के लिए पैसे लेता था और उसके साथ मारपीट करता था। बुधवार को भी पति ने पत्नी से दारु पीने के लिए पैसे मांगे , पत्नी ₹500 देकर उसे दूसरे के खेत में गेहूं काटने चली । पति दोबारा गेहूं के खेत में दारू पीकर पहुंचा और पत्नी से और पैसे की मांग करने लगा पत्नी ने इस बात पति को पैसा देने के लिए जब मन कर दिया तो पति द्वारा पत्नी पर ईंट से हमला कर दिया गया जिसमें पत्नी की मौत हो गई। आरोप है कि बच्चन ने बच्चों को भी मारा-पीटा था।

मंजू और बच्चन के दो बच्चे अलका 10 और निखिल 5 की है

क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने बतायाकी पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद व मारपीट की सूचना पर थाना रामपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पहुँची जिसमें मंजू घायल थी मंजू को इलाज हेतु सीएचसी रामपुर लाया गया जहां डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी पति को पुलिस ने ही हिरासत में ले लिया है,मामले की जांच पड़ताल मेंजुटी हुई है।

Tags:    

Similar News