Jaunpur News: विशेषरपुर में शराब ठेके के विरोध में लोगों का प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Jaunpur News: लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले से ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के रूप में जाना जाता है और शराब की दुकान खुलने से स्थिति और गंभीर हो सकती है।;
jaunpur news
Jaunpur News: जिले के विशेषरपुर नई बस्ती कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों ने क्षेत्र में प्रस्तावित शराब ठेके के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में निवासियों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए ठेके की अनुज्ञप्ति निरस्त करने की मांग की है। प्रदर्शन कारियों का कहना है कि यह ठेका एक अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में खोला जा रहा है, जहां से महज 30-40 मीटर की दूरी पर श्याम कृष्ण हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, आस्था हॉस्पिटल और सेंट पैट्रिक स्कूल स्थित हैं। इसके अलावा, दुर्गा जी मंदिर, प्राचीन शंकर जी मंदिर, और चौरा माता मंदिर भी इसी क्षेत्र में आते हैं।
यहां से सटी कॉलोनी में करीब 150 परिवार निवास करते हैं, जिनका कहना है कि ठेका खुलने से इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ेंगी और महिलाओं, बच्चों, मरीजों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होगा। लोगों का कहना है कि यह क्षेत्र पहले से ही दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के रूप में जाना जाता है और शराब की दुकान खुलने से स्थिति और गंभीर हो सकती है।
इसके अलावा, यहां स्थित श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट जैसे सामाजिक संगठनों की गतिविधियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है। प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट और शासन-प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि इस ठेके की स्थापना नैतिक मूल्यों एवं कानूनी मानकों के विपरीत है।
इसलिए, उन्होंने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से ठेके की स्वीकृति रद्द करने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन में डॉ. पुष्पा सिंह, डॉ. ए.के. कुशवाहा, डॉ. विकास श्रीवास्तव (एड.), रमाशंकर श्रीवास्तव (एड.), विवेक तिवारी, कमलेश मिश्रा, राहुल सिंह, काशी नाथ यादव, आलोक मिश्रा, अरुण गुप्ता, विनय सिंह, श्रीमती रश्मिता सिंह और श्रीमती रेखा तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस पर त्वरित निर्णय नहीं लेता, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।