Jaunpur News: जलालगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग, सांसद प्रिया सरोज ने रेल मंत्रालय को लिखा पत्र

Jaunpur News: लोकसभा सांसद एडवोकेट प्रिया सरोज ने जलालगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-04-02 16:53 IST

Jaunpur News

Jaunpur News:  मछलीशहर की लोकसभा सांसद एडवोकेट प्रिया सरोज ने जलालगंज रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है। उन्होंने शटल एक्सप्रेस (20401/20402) ट्रेन के जलालगंज में ठहराव और बंद पड़ी फैजाबाद-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन (54109/54110) के पुनः संचालन की मांग की है।

सांसद प्रिया सरोज ने अपने पत्र में जलालगंज रेलवे स्टेशन को क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए कहा कि यहां से बड़ी संख्या में छात्र, किसान, मजदूर और आम नागरिक यात्रा करते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में इस स्टेशन पर वरुणा एक्सप्रेस का ठहराव था, जिसे कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया गया। वर्तमान में वाराणसी-लखनऊ के बीच संचालित शटल एक्सप्रेस (20401/20402) का यहां ठहराव नहीं होने से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है और राजस्व की भी हानि हो रही है।

इसके साथ ही, उन्होंने वर्ष 2018 से बंद पड़ी फैजाबाद-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन को दोबारा शुरू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के बंद होने से खासतौर पर गरीब और मध्यम वर्ग के यात्री, छात्र, किसान और मजदूर प्रभावित हुए हैं, जो सस्ते परिवहन साधनों पर निर्भर रहते हैं।सांसद ने रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया है कि इन ट्रेनों का ठहराव जलालगंज स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए और बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेन को पुनः संचालित किया जाए।

उन्होंने कहा कि को उम्मीद है कि रेलवे मंत्रालय इस विषय पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगा।बता दें कि इस रूट से बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं तीनों के संचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों की मांग है कि सरकार इस पर फैसला लेते हुए संचालक पुनः चालू करवाए।

Tags:    

Similar News