Jaunpur News: थाना सरायख्वाजा व एसओजी वेल्डिंग शॉप में चल रहा था अवैध असलहा फैक्ट्री, भारी मात्रा में तमंचा बरामद
Jaunpur News: क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत आनापुर चौराहे पर असलहा निर्माण की फैक्ट्री संचालित की जा रही है।;
Jaunpur News (Photo Social Media)
Jaunpur News: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना सरायख्वाजा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए संचालन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मौके से 9 अवैध निर्मित व अर्धनिर्मित असलहा व शस्त्र बनाने का उपकरण भी बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी देवेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि थाना सरायख्वाजा के अंतर्गत आनापुर चौराहे पर असलहा निर्माण की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर सराय ख्वाजा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम वेल्डिंग शॉप पर छापा मारा तो संचालक संजीव उर्फ संजू पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर लिया और वहां से अवैध असलहां बनाने के सारे उपकरण भी बरामद किए हैं वहां से 32 बोर पिस्टल (बिना मैगजीन), 315 बोर देशी तमंचा, 7 पिस्टल बाडी, 12 अर्धनिर्मित मैगजीन कवर, 5 स्लाइड, 8 नाल ( 4 निर्मित और 4 अर्धनिर्मित), 10 रिपिट (फायरिंग पिन रोड), मिली मशीन 01 (SEW MFG BY SAGGU ENGINEERING ), 2 ग्रिन्डर(एक पीले रंग का जिस पर POLYMAK लिखा है व दूसरा हरे रंग का ), 02 ड्रील मशीन, 01 डिग्री कंपास, 02 हथौड़ी, 01 पिलास, 01 सिलाई रिंच को मौके से बरामद किया गया। दुकान के मालिक संजीव बिंद उर्फ संजू पुत्र राजेश बिंद निवासी जमुहाई थाना सरायख्वाजा को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की विधि कार्रवाई कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जौनपुर इस समय अवैध असलहा फैक्ट्रियों का गढ़ बन गया है। पुलिस के निशाने पर कई और इस तरह के अपराधी हैं जिन पर जल्द ही गाज गिर सकती है।