Jaunpur News: राजकीय आई0टी0आई0 में 07 फरवरी 2025 को होगा रोजगार मेला का आयोजन

Jaunpur News: जौनपुर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस जौनपुर में 07 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-06 12:52 IST

Government iti organized rojgar mela on 07 February 2025 in jaunpur ( Pic- Social- Media)

Jaunpur News: जौनपुर  सरकार द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सेवायोजन कार्यालय जौनपुर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर कैम्पस जौनपुर में 07  फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में देश की विभिन्न कंपनियां शामिल हो रही है जो युवाओं को चयनित करेंगे जिसमें शिस्का एल0ई0डी0 इलेक्ट्रीकल, हीरो क्राप्ट मोटर प्रा0लि0, जे0पी0 वी0एम0जी0मार्ट, श्री गनेशा मैनेजमेंट सर्विस के द्वारा आफिस सुपरवाइर्जर, टी0पैकिंग एण्ड सेल्स, लोन ऑफिसर, और प्राइवेट कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा, रोजगार मेलें में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यताः- हाईस्कूल, इण्टर, आई0टी0 आई0 एवं स्नातक उत्तीर्ण एवं आयुसीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को भर्ती करेंगी। रोजगार मेलें में अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता और साक्षात्कार के माध्यम से कंपनियां करेंगी ।

जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया की रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आई0डी0प्रुफ सहित एवं वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जाॅबसीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए, रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। जिला सेवा योजना अधिकारी ने बताएं कि सरकारी युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयत्न कर रही है सेवायोजन के माध्यम से युवा आवेदन कर प्रदेश भर में चल रही विभिन्न विभागों की आउटसोर्सिंग भर्तियों में प्रतिभाग कर सकते हैं। सेवायोजन के माध्यम से महिला कंडक्टर की भर्ती होनी है जिसमें महिलाएं प्रतिभाग कर सकती हैं बता दें अभी महीने भर के पहले बदलापुर बस अड्डे पर कैंप लगाकर रोडवेज में संविदा परिचालकों की 43 लोगों की भर्ती की गई थी।

Tags:    

Similar News