पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एंट्री के लिए हेलमेट-सीट बेल्ट अनिवार्य
Jaunpur News: सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों को विश्वविद्यालय ने कड़ाई से पालन करने के लिए आदेश जारी किया। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगा।;
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल परिसर में हेलमेट और कार में सीट बेल्ट न लगाने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों को विश्वविद्यालय ने कड़ाई से पालन करने के लिए आदेश जारी किया। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में हुई बैठक मिले निर्देशों के पालन के लिए विश्वविद्यालय में पत्र भेजा है। इसके क्रम में सड़क सुरक्षा के लिए कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कार्यालय आदेश जारी किए हैं।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए जो दिशा निर्देश मिले हैं इसका कड़ाई से पालन करना है। पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर में कार्यरत सभी शिक्षक, नियमित, संविदा एवं अन्य कर्मचारी तथा अध्ययनरत विद्यार्थी समेत अन्य जो दुपहिया वाहन से आते हैं. वे हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने मोबाइल का प्रयोग न करे। उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है । चार पहिया वाहन से जो लोग कार्यालय आते हैं, वे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें एवं अन्य सभी सह यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा। सभी विभागाध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि वह इन दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराए।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की जांच करेंगे। बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रवेश करने पर रोक लगाई जायेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन की भी सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्देश केवल एक औपचारिकता न होकर प्रत्येक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। हम सभी को इस पहल को गंभीरता से लेना चहिए और समाज एक सकारात्मक वातावरण का सृजन करना चाहिए। सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम कन्हैया सिंह ने सभी से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के भी इन दिशा निर्देशों का पालन करें।