Jaunpur News: आज जौनपुर महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , प्रशासन अलर्ट मोड पर

Jaunpur News: तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव में आज बुधवार अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-03-12 13:14 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: जौनपुर जिले में शाही किले में चल रहे तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव में आज बुधवार अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है आज मुख्यमंत्री 1001 सामूहिक विवाह में शामिल होकर व वधुओं को आशीर्वाद देंगे ‌।

प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल दी गई जानकारी के मुताबिक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 3:00 बजे जौनपुर महोत्सव 2025 के अंतर्गत जनपद स्तरीय विकास कार्यों की विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

बता दो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आईजी रेंज वाराणसी मोहित गुप्ता ने कल जौनपुर जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था।

विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन की तैयारी में

एनएसयूआई के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष यशस्वी सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिलकर आये दिन पेपर लीक , मनमानी तरीक़े से छात्रों से धन उगाही ,भ्रष्टाचार जैसी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराना ये विपक्ष का दायित्व होता है और हम उस दायित्व को बखूबी निभायेंगे , जौनपुर महोत्सव के नाम पर जिस तरह से जानता का पैसा उड़ाया जा रहा है अगर उस पैसे से किसी ऐसे रोज़गार का सृजन हो जिससे आज की नौजवान पीढ़ी को लाभ मिल सके मगर जनता के पैसे को पानी की तरह सरकार अपने मनोरंजन के लिए बहा रही है । सडको के हाल ख़स्ताहाल है जनपद जौनपुर में मंत्री से संतरी सब भ्रष्टाचार में लिप्त है ,उसकी जाँच हो इस लिये हम सभी कार्यकर्ता कल मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं को अवगत करायेंगे । इसके अलावा भदोही में रागनी विश्वकर्मा हत्याकांड को लेकर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Tags:    

Similar News