Jaunpur News: बदलापुर में चलाया जाएगा फाइलेरिया नियंत्रण अभियान
Jaunpur News: कार्यक्रम की देखरेख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे के अंतर्गत होगी। इस कार्यक्रम के तहत डॉक्टर और आशा घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी।;
Jaunpur News
Jaunpur News: जिले के बदलापुर ब्लॉक में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा जिसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि बदलापुर ब्लॉक के अंतर्गत दो लाख अड़सठ हजार जनसंख्या तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम की देखरेख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे के अंतर्गत होगी। इस कार्यक्रम के तहत डॉक्टर और आशा घर-घर जाकर दवा खिलाएंगी। इस मौके पर उनके साथ पार्थ की जिला कोर्डिनेटर ओजस्विनी त्रिवेदी , विश्व स्वास्थ्य संगठन के पर्यवेक्षक विपिन उपाध्याय तथा पीसीआई राहुल तिवारी व योगेश तिवारी भी उपस्थित रहे।
10 से 25 फरवरी तक चलेगा या अभियान
डॉक्टर संजय दुबे ने बताया बताया कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाया जाएगा। एमडीए अभियान के दौरान घर-घर जाकर दो वर्ष के ऊपर की समस्त आबादी को डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की टैबलेट आयुवर्ग के अनुसार खिलायी जाएगी। दवा खिलाये जाने के लिए कुल 194 टीमें , बनायी गई है,जिसमें प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे। टीम के निरीक्षण हेतु 33 सुपरवाइजर , 2 आर आर टी टीम , 2 सेक्टर सुपरवाइजर लगाए गए हैं । सप्ताह के चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार तथा शुक्रवार में प्रत्येक दिन लगभग 20 से 25 घरों में दवा खिलाई जाएगी। ब्लॉक का चयन नाइट ब्लड सर्वे के आधार पर किया गया है।
चिकित्सी सुविधाओं से लैस है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर
बता दे की बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे के प्रयास से बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आधुनिक एवं स्वच्छ अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से लेकर तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं डॉक्टरों की कमी नहीं है और गर्मी के सीजन में हज़ार ओपीडी से ज्यादा होती है।