Jaunpur News: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने बैंकों को लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश
Jaunpur News: जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बैंकों के स्तर पर किसी भी दशा में लंबित प्रकरण न रहें।;

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक (Photo- Social Media)
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों से बैंकवार लोन स्वीकृति एवं वितरण की स्थिति की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान यह पाया कि मंगलवार को हुई बैठक के बाद शाम तक कुल 65 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई, वहीं 31 लाभार्थियों को लोन वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में बैंकों के स्तर पर किसी भी दशा में लंबित प्रकरण न रहें।
लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता में है, ऐसे में लापरवाही या टालमटोल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवेदकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए, और यदि किसी स्तर पर कोई समस्या है, तो उसका त्वरित समाधान कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जाए।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के कम क्रेडिट डिपॉजिट (सीडी) रेशियो पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को ऋण उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम है, अतः इसमें हर स्तर पर गंभीरता बरती जाए।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं योजना से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे ।