Jaunpur News: बाबा साहेब की जयंती राजकीय सम्मान के साथ मनाई गई

Jaunpur News: इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि जिले में अगले 15 दिनों तक बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।;

Update:2025-04-14 15:12 IST

बाबा साहेब की जयंती राजकीय सम्मान के साथ मनाई गई   (photo: social media )

Jaunpur News: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज जिले में राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अम्बेडकर तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्रीशश गिरीश चंद्र यादव, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सु, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र एवं जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन दर्शन, नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा भारतीय संविधान और स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदानों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर यह भी घोषणा की गई कि जिले में अगले 15 दिनों तक बाबा साहेब की जयंती के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में ग्राम पंचायतों से लेकर नगर निकायों तक बाबा साहेब के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। आम जनमानस से अपील की गई है कि वे इन आयोजनों में सक्रिय सहभागिता करें और बाबा साहेब के आदर्शों को आचरण में उतारें। 

Tags:    

Similar News