Jaunpur News: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में अधेड़ को पुलिस ने भेजा जेल
Jaunpur News: शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे कोचिंग से वापस आते समय फिर कृष्णदेव ने लड़की को दुकान में बुलाया तथा छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा, तभी लड़की के स्वजन मौके पर पहुंच गए तथा उक्त अधेड़ की पिटाई कर दी।;
Jaunpur News: गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की रात लगभग 7:30 बजे इसी गांव निवासी एक नाबालिग़ 8 वर्षीय बालिका से छेड़छाड़ के आरोप में गांव के ही निवासी एक अधेड़ की पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया था। जिसे पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया
आरोप है कि उक्त नाबालिग लड़की कोचिंग पढ़ने के लिए जाती थी तो रास्ते में भदेवरा गांव निवासी कृष्णदेव चतुर्वेदी उर्फ पप्पू 45 पुत्र रामउग्रह उसे टॉफी देने के बहाने दुकान में बुलाकर छेड़छाड़ करता था। दो-तीन दिन तक लड़की ने डरवश अपने स्वजनों से घटना का जिक्र नहीं कि।या लड़की को गुमसुम रहता देख परिवार के।लोगों को शंका हुई। पूछने पर लड़की ने सारी बात स्वजनों को बताई। शुक्रवार की शाम लगभग 7:30 बजे कोचिंग से वापस आते समय फिर कृष्णदेव ने लड़की को दुकान में बुलाया तथा छेड़छाड़ का प्रयास करने लगा, तभी लड़की के स्वजन मौके पर पहुंच गए तथा उक्त अधेड़ की पिटाई कर दी। इसी बीच सूचना पाकर गौराबादशाहपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा अधेड़ को हिरासत में लेकर थाने पर ले गई।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को धारा 70(1) बीएनएस व 19(एम)/10 पॉक्सो एक्ट में वांछित भदेवरा गांव निवासी कृष्ण देव चतुर्वेदी उर्फ पप्पू 45 पुत्र रामउग्रह चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।