Jaunpur Crime News: घर में घुसकर मचाया बवाल, बेपर्दा कर विडियो बनाया

Jaunpur Crime News: कोतवाली द्वारा सूचना दर्ज संसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है उचित कार्रवाई की जाएगी;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-02-21 14:15 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलवरिया ग्राम निवासिनी मंजू पत्नी भरत ने गांव के मन बढ़ किस्म के लोगों पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत किया की उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और घर की देख रेख करने वाले युवक को नंगा करके मारापीटा और वीडियों बना कर वायरल भी कर दिया। मंजू के पति भरत रोजी रोटी हेतु राजस्थान गये और मंजू का लडका कानपुर रहता है। मंजू अपनी लडकी शालू के साथ अपने घर पर अकेली रहती है, मंजू के पति बाहर रहते है उनके अनुपस्थिति में मंजू के घर की देखभाल व अन्य कार्य अजय यादव पुत्र चन्द्रशेखर निवासी ग्राम मनियरा थाना केराकत देखता रहता है।

विगत दिनों मंजू जब घर पर थी तो अजय यादव के लड़के रितेश को किसी कार्य हेतु अपने घर पर बुलायी थी। दिन में 12 बजे रितेश के साथ मंजू अपने मायके सहाबुद्दीनपुर गई और रितेश को कुछ दवा देकर अपने घर भेज दी। जैसे ही रितेश मंजू के घर पर पहुचा दवा देकर अपने घर जाने लगा कि मंजू के गांव के ही करन, अलगू पुत्रगण अशोक व पवन पुत्र खेताऊ, राहुल पुत्र हित्तू मारने लगे व मारते हुए मंजू के घर के अन्दर ले गये। जब मंजू की बेटी शालू बचाने आयी तो शालू के साथ रितेश का अनैतिक रिष्ता जोड़कर रितेश को पेपर्दा कर मारे पीटे और गाली देने लगे तथा उसका विडियो बनाये। 

 मंजू ने बताया की जब मैं घर पर वापस आयी तो उन लोगो से पूछा तो धमकी देते हुए कहा की अभी कम किये है डर से पीड़ित परिवार ने थाने पर सूचना नही दी थी। मंजू ने बताया की जब मुझे पता चला कि इज्जत मर्यादा में ठेस पहुचाने हेतु एक विडियो अजय यादव के मोबाइल पर आया। उन्होने उक्त विडियो मुझे दिखाया तो मर्यादा की रक्षा हेतु उस वीडियो को पेनड्राइव के साथ थाना केराकत पर शिकायत दर्ज करायी। जिसमे कोतवाली द्वारा सूचना दर्ज संसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News