Jaunpur News: बदलापुर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात, क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की मांग की

Jaunpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने गुरुवार को मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की मांग की, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया और जल्द की बजट जारी करने की बात कही।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-02-20 11:33 IST

Jaunpur News

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने गुरुवार को मुलाकात करते हुए क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों की मांग की, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया और जल्द की बजट जारी करने की बात कही। विधायक ने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके बजट सत्र में मा० राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर अवधी भाषा में दिए वक्तव्य की प्रशंसा भी की।

विधायक रमेश मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के ग्राम बनबीरपुर में महिला महाविद्यालय के निर्माण, सिंगरामऊ महाकाली मंदिर से पूरालाल- गद्दोपुर- बैहारी होते हुए लोहिंदा- बंधवा मार्ग तक चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, एन०एच० 56 सिंगरामऊ से लालगंज होते हुए गौरामाफी तक 6 किलोमीटर तक चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, एन०एच०-56 कलिंजरा मोड़ से एन०एच०- 231 मछलीशहर मोड़ तक लम्बाई 28 किलोमीटर तक का तक चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण किए जाने प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही कार्य की स्वीकृति और बजट पास करने के बाद कही गई है।

इसके अलावा विधायक ने बताया कि उनके प्रयास से बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लेदुका में पशु अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 17 लाख रुपए जारी कर दिया है।

बता दें कि लेदुका क्षेत्र में पशु अस्पताल नहीं होने के कारण आस-पास के पशु पालकों को अपने पशुओं का इलाज करवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पशु अस्पताल के निर्माण से पशु पालकों को अपने पशुओं के इलाज कराने में सुविधा प्राप्त होगी। पशु अस्पताल पास होने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जताते हुए विधायक का धन्यवाद जाहिर किया है।

Tags:    

Similar News