Jaunpur News: गुजरात की 20 सदस्य टीम द्वारा वाराणसी से अयोध्या तक निकाले गए जन जागरूकता रैली का विधायक ने किया भव्य स्वागत
Jaunpur News Today: इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को दुर्घटना से बचने पर नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। टीम में मुख्य रूप से गुजरात के एडवोकेट अरुण कुमार लोहाटी कुछ अन्य उद्योगपति और सम्मानित सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।;
Jaunpur News in Hindi: गुजरात से निकाली गई 20 सदस्यीय टीम द्वारा "दुर्घटना मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत जन जागृति अभियान" का बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने बदलापुर के बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया। शनिवार सुबह अपने बदलापुर आवास कमलम पर सदस्यों के साथ हवन पूजन व स्वागत कर आगे के लिए रवाना किया। बता दें इस यात्रा के तहत वाराणसी से अयोध्या तक साईकिल यात्रा का आयोजन गुजरात के 20 सदस्यी टीम द्वारा किया गया है ।
इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को दुर्घटना से बचने पर नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता पैदा करना है। टीम में मुख्य रूप से गुजरात के एडवोकेट अरुण कुमार लोहाटी कुछ अन्य उद्योगपति और सम्मानित सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। टीम ने यात्रा की शुरुआत वाराणसी से काशी विश्वनाथ धाम दर्शन करके शुरू की जौनपुर पहुंचने के बाद बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने विधानसभा बदलापुर में स्वागत किया।
विधायक इस दल को शहीद स्मारक बलुआ, धनियामऊ ले गए जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां टीम का स्वागत किया। दीनदयाल उपवन सरोखनपुर में भी कार्यकर्ताओं ने टीम का स्वागत किया इस मौके पर विकास खंड बदलापुर के बीडीओ धर्मेंद्र द्विवेदी, उन्नत सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, अमित चौहान बबलू, साहब लाल चौधरी आदि उपस्थित रहे।