Jaunpur News: साधु के वेश में महाकुंभ के लिए भिक्षा मांग रहे दो मुस्लिम युवकों को हिंदू संगठनों ने पकड़ा, भगवा वस्त्र उतरवा कर हिदायत के बाद छोड़ा

Jaunpur Crime News: जानकारी के मुताबिक शनिवार को तियरा गांव में दो लोग साधु के वेश में महाकुंभ के नाम भिक्षा मांग रहे थे। वहां के मौजूद कुछ हिंदू संगठन के लोगों को शक हुआ कि दोनों हिंदू नहीं है केवल वेश साधु का धारण किया है।;

Report :  Nilesh Singh
Update:2025-01-12 14:20 IST

Jaunpur Muslim Youths Dressed as Sadhus and Begging for Mahakumbh

Jaunpur News in Hindi: एक तरफ जहां महाकुंभ में मुसलमान की एंट्री की बैन की बात हो रही है इसी तरीके का एक मामला जौनपुर जिले में सामने आया है। जिले के बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत तियारा गांव हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ा।भेष बदलकर साधु के वेश में महाकुंभ के नाम पर भिक्षा मांग रहे थे।

जाने क्या था पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक शनिवार को तियरा गांव में दो लोग साधु के वेश में महाकुंभ के नाम भिक्षा मांग रहे थे। वहां के मौजूद कुछ हिंदू संगठन के लोगों को शक हुआ कि दोनों हिंदू नहीं है केवल वेश साधु का धारण किया है। वहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा चलती है शाखा के लोग एकत्रित हुए और उनसे पूछताछ की तो पता चला कि दोनों मुसलमान है और दोनों ने ही अपना नाम मूलचंद बताया दोनों बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बबुरा गांव के रहने वाले हैं।

देखें पूरा वीडियो 

जिस पर स्थानीय लोगों का विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप लोग भीक्षा लीजिए लेकिन भेष बदलकर और गलत नाम धारण करके किसी से भिक्षा मत मांगिए ‌। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख महेंद्र शुक्ला ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा की भिक्षा मांगने का आपका अधिकार है लेकिन हिंदू धर्म को बदनाम मत करिए। इस मौके पर अरुण कुमार तिवारी समेत संघ के तमाम कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News