Jaunpur News: धारदार हथियार से सपा बूथ अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या
Jaunpur News: राजेश यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े थे वह मल्हनी विधानसभा में बूथ अध्यक्ष थे। मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्या भी पहुं;
Jaunpur News
Jaunpur News: जिले की लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद एसपी डॉक्टर कौस्तुभ कुमार समेत एसपी सिटी अरविंद वर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर हटाया ।
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि "जौनपुर थाना लाइन बाजार अंतर्गत परियांव गांव से पुलिस के पास सूचना आई कि यहाँ पर एक राजेश यादव जिनकी उम्र लगभग 42 वर्ष है इनके ऊपर किसी ने जानलेवा हमला किया है जिसमें वे घायल है।
इस सूचना पर थाने की पुलिस और जिले के अधिकारीगण जब यहाँ पर पहुंचे तो पता चला कि राजेश यादव जिनका यहाँ बुलवाने वाला नाम नाटे हैं। उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष के बीच में बताई जा रही हैं। इनके ऊपर किसी ने धारदार हथियार से हमला किया है जहाँ पर इनको जानलेवा चोट आने के कारण इसकी मृत्यु हुई है।इनके परिजनों द्वारा एक राहुल यादव नाम के व्यक्ति के ऊपर शक ज़ाहिर किया गया है, जिसके परिजनों के मुताबिक दी गई तहरीर दर्ज कर ली गई है।पुलिस जल्द ही हथियारों को गिरफ्तार कर लेगी।
बता दें कि राजेश यादव समाजवादी पार्टी से भी जुड़े थे वह मल्हनी विधानसभा में बूथ अध्यक्ष थे। मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्या भी पहुंचे उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था बताएं और सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई प्रशासन को करनी चाहिए।