Jaunpur Accident News: दिन भर भयानक सड़क हादसों से दहल उठा जौनपुर, यहाँ पढ़ें पूरी अपडेट
Jaunpur News Today: वहीं दूसरी घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पचहटियां सेंट पैट्रिक के सामने हूं जिसमें एक महिला जा रही थी और ट्रेलर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।;
Jaunpur News in Hindi: जिले में अलग-अलग जगह में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के मुताबिक शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बड़ागांव बाजार में तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दूसरी घटना जिले के पंचहटिया स्थित सेंट पैट्रिक के सामने की है जहां एक ट्रेलर के नीचे से आने से एक महिला की मौत हो गई है।
शाहगंज थाना क्षेत्र में के अंतर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनिल कुमार 30 पुत्र मोहन निवासी बरेली गांव लहर के रूप में हुई वह शाहगंज थाना क्षेत्र के बड़ागांव में किराए के मकान में रह कर मिठाई बनाकर बेचने का काम करता था। वहीं दूसरा युवक शिव शंकर बिंद पुत्र राम अजोर ननिहाल में रहकर मैकेनिक का काम कर रहा था। यह हादसा दोनों शौच से लौट रहे थे और सड़क पार कर रहे थे इस दौरान हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां अनिल को मृत्यु घोषित कर दिया गया वहीं दूसरे घायल शिव शंकर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लोगों को आरोपक्षखराब सड़क की वजह से हुई महिला की मौत
वहीं दूसरी घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पचहटियां सेंट पैट्रिक के सामने हूं जिसमें एक महिला जा रही थी और ट्रेलर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि यह घटना सड़क खराब होने की वजह से हुई है। दोनों मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अब बड़ा सवाल यह है कि आए दिन ऐसी घटनाओं में जान गंवाने वालों का जिम्मेदार कौन है और अगर कार्रवाई और मुआवजे की बात करें तो वह भी पीड़ित परिवार के लिए काफी नहीं है।