Jaunpur News: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, लूट काण्ड का खुलासा

Jaunpur News: थाना बक्सा व तेजीबाजार की संयुक्त पुलिस टीम का दावा है कि बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर / गैंगेस्टर अभियुक्त घायल होकर गिरफ्तार हो गया।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update: 2024-02-05 12:31 GMT

Jaunpur News (Pic:Newstrack)

Jaunpur News: ऑपरेशन लंगड़ा के तहत बीती रात दो स्थानों पर पुलिस ने दो बदमाशो को पैर में गोली मारकर लंगड़ा बना दिया है। दोनो का उपचार कराने के बाद विधिक कार्यवाई करते हुए जेल की सलाखो के पीछे डाल दिया है। आपको बता दे कि थाना बक्सा व तेजीबाजार की संयुक्त पुलिस टीम का दावा है कि बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर / गैंगेस्टर अभियुक्त घायल होकर गिरफ्तार हो गया है उसके पास से एक मोटरसाईकिल, एक देशी तमंचा .315 बोर 01 खोखा, 01 जिंदा, व एक मिस कारतूस .315 बोर व नगद रु0 बरामद बरामद हुआ है।

पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार डॉ0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बक्सा मय हमराह पुलिस फोर्स साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर अपराधी धनियामऊ बाजार में बड़ी घटना को अंजाम देने हैदरपुर के रास्ते के धनियामऊ बाजार में आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर प्र0नि0 तेजीबाजार को अवगत कराते हुए हैदरपुर रेलवे अण्डर पास पहुंच कर पुलिस चेकिंग करने लगी कि थोड़ी देर में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस फोर्स को देखकर भागने लगा तथा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस टीम द्वारा द्वारा घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिससे अभियुक्त के पैर में गोली मारी वह घायल होकर गिर पड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम नमन सिंह उर्फ दानिश पुत्र अनिल सिंह उर्फ मुन्ना नि0 पहसना थाना सिकरारा जौनपुर बताया। अभियुक्त को पुलिस हिरासत लिया गया। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 40/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर उपचार कराने के बाद जेल प्रेषित कर दिया गया है। पुलिस इसके खिलाफ आधा दर्जन अपराधिक मुकदमा होने की खबर दी है।

इसी क्रम में विगत दिवस थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित पुराना चौक मुहल्ले में घर के अन्दर महिला को बन्धक बना कर लूट पाट करने वाले 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सन्त प्रसाद लोना उर्फ करिया पुत्र हरिहर लोना ग्राम मोलनापुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ उम्र 28 वर्ष के पैर में गोली मारते हुए गिरफ्तार करने का दावा शाहगंज पुलिस ने किया और बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ में थाना सरपतहां और खेतासराय को शामिल रहना बताया है।

पुलिस द्वारा जारी खबर के अनुसार थाना शाहगंज व सरपतहां व थाना खेतासराय की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि चेकिंग के दौरान भरौली मार्ग पुलिया के पास जमदानीपुर दीदारगंज आजमगढ की ओर से शाहगंज आने वाले मार्ग पर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का इशारा किया, सामने पुलिस बल देखकर बाइक सवार बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया, जिससे थानाध्यक्ष शाहगंज बाल बाल बचे व आत्मरक्षार्थ हेतु पुलिस टीम द्वारा फायर फायर किया गया, जिससे एक बदमाश को गोली लग गयी व घायल होकर गिर पड़ा तथा दो अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे।

घायल बदमाश को बाद में प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त बदमाशों द्वारा क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 31 जनवरी 24 को लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस व 15700 रुपये नगद बरामद तथा 158 बिछिया सफेद धातु बरामद किया गया। बदमाश को लूट को लेकर दर्ज मुकदमें में विधिक कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News