Jhansi News: जिले भर के मंदिरों में धूमधाम से मना भगवान राम का जन्मोत्सव

Jhansi News: योगी सरकार ने मंदिरों में कराया राम चरित मानस का पाठ, सिद्धेश्वर मंदिर से श्री राम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा का हुआ आयोजन, मऊरानीपुर में शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा;

Update:2025-04-06 18:38 IST

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: जिले के शहरी, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में अखंड राम चरित मानस पाठ का रविवार को समापन हो गया। सभी मंदिरों में आरती, भजन, भंडारा और शोभायात्रा समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। योगी सरकार ने संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग के माध्यम से जिले भर के मंदिरों में अखंड रामचरित मानस के पाठ का आयोजन कराया। सिद्धेश्वर मंदिर से श्री राम जन्मोत्सव पालना शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

जिले भर के मंदिरों में आयोजनों की रही धूम

झांसी के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, लहर की देवी, इस्कॉन मंदिर, राम मंदिर कारगिल पार्क, काली माता मंदिर, प्राचीन सिद्धपीठ श्री चांदमारी पाताली हनुमान मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर, छितरी वाले हनुमान, कुंज बिहारी मंदिर, राम मंदिर राजू रामायणी मेंहदी बाग, सखी के हनुमान मंदिर, मढिया महादेव मंदिर, लक्ष्मी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर नगर निगम, वाल्मीकि मंदिर मसीहागंज समेत जिले भर के अन्य प्रमुख मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सभी मंदिरों में अष्टमी को शुरू हुए अखंड राम चरित मानस पाठ का रविवार को समापन हुआ। झांसी के पुलिस फायर स्टेशन में चल रहे अखंड राम चरित मानस पाठ का रविवार को समापन हुआ। इसके समापन पर फायर स्टेशन में आरती और भंडारा आयोजित किया गया।

मऊरानीपुर में शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा

झांसी के मऊरानीपुर में श्री राम जन्मोत्सव जयंती श्री संकट मोचन मंदिर पर कमेटी द्वारा पूजा अर्चना के बाद भव्य तरीके से शोभा यात्रा निकाली गई। संकट मोचन मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा में झांसी सांसद अनुराग शर्मा, मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्य, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कस्बे के प्रमुख चौराहों से होते हुए बड़ी माता मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। नगरवासियों ने श्री राम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। यात्रा में शामिल हेलीकॉप्टर आकर्षण का केंद्र रहा जो नगर में श्री राम भक्तों पर आकाश से पुष्प वर्षा करते दिखाई दिया। शोभा यात्रा में बाल स्वरूप भगवान की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। शोभा यात्रा में समस्त देवी देवताओं एवं ऋषि मुनियों की झांकियां शामिल की गई। प्रशासन ने पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरे से पूरे आयोजन की निगरानी की।

Tags:    

Similar News