Jhansi News: लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट की बैठक, सेवा कार्यों के लिए दान देने पर विशेष जोर
Jhansi News: एलसी आई एफ वाइस एरिया लीडर लायन अभिनव सिंह के मुख्य आतिथ्य में यह सभा संपन्न हुई।
Jhansi News: लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 B-2 के तत्वाधान में मंडल अध्यक्ष लायन सीए अनिल अरोरा की अध्यक्षता में प्रथम कैबिनेट बैठक का झांसी में आयोजन किया गया। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । एलसी आई एफ वाइस एरिया लीडर लायन अभिनव सिंह के मुख्य आतिथ्य में यह सभा संपन्न हुई।
इस सभा में उप मंडल अध्यक्ष प्रथम सन्मति सराफ तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेश्वर शुक्ला डीपी सिंह, किरण सिंह, सुभाष जायसवाल प्रदीप अरोड़ा, राजीव बब्बर उपस्थित रहे। सभा का मुख्य आयोजन रीजन जोन तथा मंडल के सभी अध्यक्ष के कार्यों का विस्तार से विवरण करके चर्चा की गई तथा मंडल का सालाना बजट मंडल कोषाध्यक्ष शोभित अग्रवाल ने प्रस्तुत कर सदस्यों से पास करवाया ।
लियो क्लब झांसी सुल्तान के प्रारंभ होने की घोषणा
लियो क्लब चेयरपर्सन संगीता अग्रवाल व मंडल पी आर ओ दीपांशु डे के द्वारा मंडल के प्रथम 100 सदस्यों के लियो क्लब झांसी सुल्तान के प्रारंभ होने की घोषणा की गई । जिसका सभी सदस्यों के द्वारा जोरदार तालिया के साथ स्वागत किया गया ।
जीएमटी कोऑर्डिनेटर विश्व रतन त्रिपाठी, जी एल टी कोऑर्डिनेटर प्रदीप अरोड़ा ,जीएसटी कोऑर्डिनेटर तरुण गांधी जी ई टी कोऑर्डिनेटर अमित तिवारी एलसी आई एफ कोऑर्डिनेटर रविंद्र आलिया ने सालाना कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मल्टीपल कोऑर्डिनेटर जीएमटी परिवार एवं महिला विकास पर पूर्व गवर्नर किरण सिंह ने विचार प्रस्तुत किया। मंडल अध्यक्ष लायन अनिल अरोरा नए सदस्यता एवं क्लब संख्या वृद्धि ट्रेनिंग प्रोग्राम सेवा कार्यों में वृद्धि तथा उनकी रुपरेखा एवं सेवा कार्यों के लिए दान देने पर विशेष जोर दिया उनके द्वारा झांसी में शुरू किया जा रहे वरिष्ठ नागरिकों के आवास बनाने हेतु परमानेंट प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई । उप मंडल अध्यक्ष सन्मति सर्राफ ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस कार्यक्रम के मेजबान नरेंद्र मुखिया ,कल्पना पांडे ,अरुण विलगाइयाँ एवं एमपी सिंह बुंदेला ने ललितपुर, कानपुर, राठ ,कन्नौज ,हरदोई ,रायबरेली , कालपी व झांसी से आए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया तथा भोज के लिए आमंत्रित किया। इस महत्वपूर्ण सभा का संचालन मंडल सचिव मिनी अरोरा ने किया।