Jhansi News: झांसी में पत्नी से अनबन के बाद पति ने किया सुसाइड, कुंए में उतराया मिला शव

Jhansi News: जानकारी के अनुसार, रामप्रकाश मानसिक रूप से अस्वस्थ था और बीती रात घर से अचानक लापता हो गया था। जब वह सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।;

Update:2025-04-14 16:37 IST

Jhansi News

Jhansi News: टहरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा टहरौली में उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को बजरंग चौराहे के पास स्थित एक कुएं में युवक का शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान रामप्रकाश आर्य के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामप्रकाश मानसिक रूप से अस्वस्थ था और बीती रात घर से अचानक लापता हो गया था। जब वह सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जब गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, तो उसमें रामप्रकाश को कुएं की ओर जाते देखा गया। इस पर शक गहराया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांटे के जरिए कुएं की तलाशी ली, जिसमें रामप्रकाश का शव बरामद हुआ।

परिजनों के अनुसार, मृतक रामप्रकाश अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद रामप्रकाश अपनी पत्नी को वहीं छोड़कर गांव लौट आया था। वह शराब पीने का आदी भी था। आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव और पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News