Jhansi News: इंगेजमेंट प्रोग्राम में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

Jhansi News: खाना खाने के दौरान दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।;

Update:2025-04-15 15:36 IST

इंगेजमेंट प्रोग्राम में दो पक्षों में भिड़ंत, लाठी-डंडों से हुई जमकर मारपीट   (photo: social media )

Jhansi News:  जिले के गरौठा थाना क्षेत्र में आयोजित एक इंगेजमेंट कार्यक्रम उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर बहस मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और कार्यक्रम स्थल रणभूमि में तब्दील हो गया। यह पूरी घटना मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना 13 अप्रैल की है, जब बिरौना गाँव के अहिरवार समाज की एक बेटी की इंगेजमेंट गरौठा कस्बे के एक मैरिज हॉल में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में गाँव के कई लोग मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खाना खाने के दौरान दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।

हिंसा से महिलाएं और बच्चे दहशत में 

एक पक्ष के लोग लाठी-डंडे लेकर मैरिज हॉल के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर तांडव मचाने लगे। इस हिंसा से महिलाएं और बच्चे दहशत में आ गए। हंगामे के बाद आरोपितों ने हॉल के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे विपक्षी पक्ष के लोगों पर भी हमला बोल दिया। इस हमले में राघवेंद्र और हरिश्चन्द्र नामक दो लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जाँच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस तरह की घटनाएँ समाज के लिए शर्मनाक हैं और इससे सामाजिक सौहार्द पर असर पड़ता है।

Tags:    

Similar News