Jhansi News: झाँसी में टप्पेबाज की सरेआम धुनाई: महिला ने मेडिकल कॉलेज में पकड़कर लिया बदला
Jhansi News: करीब एक माह पहले एक व्यक्ति ने महिला को सस्ते दामों में सोने के आभूषण देने का झांसा दिया और एक लाख रुपये ऐंठ लिए।;
Jhansi News
Jhansi News: शहर में एक माह पहले ठगी का शिकार हुई महिला ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में टप्पेबाज को पहचान कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के पति फेरी का काम करते हैं। करीब एक माह पहले एक व्यक्ति ने महिला को सस्ते दामों में सोने के आभूषण देने का झांसा दिया और एक लाख रुपये ऐंठ लिए। लेकिन असली सोने की जगह उसने पीतल के नकली गहने थमा दिए और मौके से फरार हो गया।
तब से महिला आरोपी की तलाश में थी। मंगलवार को जब वह मेडिकल कॉलेज किसी काम से पहुंची, तो उसे वही व्यक्ति वहां घूमता नजर आया। महिला ने तुरंत उसे पहचान लिया और बिना देरी किए उस पर टूट पड़ी। महिला के साथ मौजूद युवक ने भी आरोपी की पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी किसी तरह की ठगी की शिकायतें दर्ज हैं या नहीं।घटना के बाद से शहर में इस मामले को लेकर चर्चा तेज हो गई है, और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।