Jhansi News: रेल कर्मियों ने एनपीएस का किया विरोध प्रदर्शन, जानें वजह

Jhansi News: कर्मचारियों को बताया गया कि कौन आपके हितों की लड़ाई निष्पक्ष रूप से लड़ रहें हैं और लड़तें आए है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में जमकर नारे लगाए।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-07-13 07:09 GMT

Railway employees protested   (फोटो: सोशल मीडिया )

Jhansi News: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आवाहन पर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के शाखा नंबर 1 के द्वारा एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सभी रेलकर्मचारियो को बताया गया कि सरकार किस तरह सरकारी कर्मचारियों का शोषण कर रही है। वही सभी कर्मचारियों को एनपीएस के बारे में जानकारी दी एवं लाल झंडे की यूनियन द्वारा एनपीएस के विरोध में उठाए गए कदमो व उनके बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि ओल्ड पेंशन स्कीम कितना जरूरी है।

सिस्टर यूनियन द्वारा होल्डिंग लगाकर एवं अन्य माध्यम से जो झूठ उनके द्वारा फैलाया जा रहा है एन पी एस के बारें में उस पर खुलकर विचार रखे गए व उनके द्वारा फैलाए गए झूठ का पर्दाफाश किया गया। साथ ही कर्मचारियों को बताया गया कि कौन आपके हितों की लड़ाई निष्पक्ष रूप से लड़ रहें हैं और लड़तें आए है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में जमकर नारे लगाए। वही रेल कर्मचारियों ने सरकार की जमकर आलोचना की। इस मौके पर मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कॉम भावेश प्रसाद सिंह, शाखा सचिव कॉम जय सिंह यादव, कार्यकारी अध्यक्ष कॉम अनीता साहनी,सदस्य कॉम आशा कुशवाहा,सदस्य कॉम संध्या दीक्षित,सदस्य कॉम सपना वर्मा,कोषाध्यक्ष कॉम एस डी मंसूरी, उपाध्यक्ष कॉम धर्मेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष कॉम जस्टिन सिंह, सहायक सचिव कॉम श्रीकान्त रायकवार, सहायक सचिव कॉम विवेक गुप्ता, सहायक सचिव कॉम राकेश कुमार गुप्ता व समस्त सदस्य कॉम ज्ञान सिंह राठौर,कॉम उमेश वर्मा, ब्रजेंद्र यादव, कॉम सौरव दुबे, कॉम सुरेश, कॉम देवेन्द्र, कॉम नरोत्तम सिंह, कॉम संतोष, कॉम माखन सिंह, कॉम राजेन्द्र साहू, एवं समस्त रेल कर्मचारी एवं महिला रेल कर्मचारी इत्यादि काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं विरोध प्रदर्शन सभा में उपस्थित सभी का आभार शाखा अध्यक्ष संजीवन राय ने व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News