Jhansi News: रेलयात्री के सोने के बाद चोरी करते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार

Jhansi News: पुलिस अधीक्षक रेलवे, विपुल कुमार श्रीवास्तव व रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-05-05 14:11 GMT

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी (Pic:Newstrack) 

Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ और क्राइम विंग ने चलती ट्रेनों में रेलयात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे, विपुल कुमार श्रीवास्तव व रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में एक टीम चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी।

चलती ट्रेन से फोने चुराते थे युवक

सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी परिसर में दो बदमाश खड़े हैं। उसके पास चोरी के दो मोबाइल फोन है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। रेलवे पुलिस के मुताबिक मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़री निवासी अजीत राजपूत और ग्वालियर के थाना भितरवार के पी एस मोहल्ला वार्ड नंबर 10 में रहने वाले अतुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि दोनों लोग चलती ट्रेनों में सो रहे रेलयात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करते थे। वह काफी दिनों से इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इस टीम को मिली सफलता

जीआरपी के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, आरपीएफ के क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, जीआरपी थाना के आरक्षी सचिन द्विवेदी, राहुल दुबे, आरपीएफ थाना के आरक्षी हेमंत कुमार और क्राइम विंग के आरक्षी अरुण सिंह राठौर शामिल रहे है।

Tags:    

Similar News