Jhansi News: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल, एक मुखबिर गिरफ्तार
Jhansi News: पुलिस को चोरो के पास से पच्चीस लाख बीस हजार रुपये वरामद हुए। मौके पर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र सिंह सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा रामबीर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी थाना प्रभारी एरच अमीराम सिंह सहित आदि बल मौजूद रहा।
Jhansi News: झांसी जनपद के कस्बा एरच में देर रात बदमाशो व पुलिस की मुठभेड़ हो गई है। मुठभेडड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 25 लाख रूपये बरामद किये हैं।
गल्ला व्यापारी के मुनीम से की थी 28 लाख की लूट
बता दें कि गल्ला व्यापारी जमील खान जो कि हाजी ट्रेडर्स के नाम से कस्बा एरच में गल्ला खरीद की दुकान किये हुए है । उनके मुनीम कैलाश नारायण पाठक 14 मई को एसबीआई बैंक से तीस लाख रुपये निकाल कर आया था। जिसमे दो लाख रुपये किसी किसान को देकर अठ्ठाइस लाख रुपये गोदाम पर लेकर जा रहा था। तभी रास्ते मे दो बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट कर भाग गए थे। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा पांच टीमो का गठन किया गया था। वहीं, देर रात थाना प्रभारी एरच व स्वाट टीम प्रभारी को सूचना मिली कि एरच गुरसराय मार्ग से झबरा रोड पर लुटेरे बदमाश अपने रुपयों का हिस्सा बांट करने के लिए जा रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मौके पर पहुंचे तो चोरों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख फायर झोंक दिए। पुलिस की जबाबी फायर में बाइक की ओट में छिपे दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए झाँसी भेजा गया।
इन लोगो को किया गिरफ्तार
घायलों ने अपना नाम रवि पाल, निर्पत कुशवाहा तथा अशोक कुशवाहा शामिल है जो कि मुखबिरी का कार्य कर रहा था। पुलिस को चोरो के पास से पच्चीस लाख बीस हजार रुपये वरामद हुए। मौके पर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेंद्र सिंह सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा रामबीर सिंह व स्वाट टीम प्रभारी थाना प्रभारी एरच अमीराम सिंह सहित आदि बल मौजूद रहा।