Kannauj News: कन्नौज में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री, दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kannauj News: पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को एक देशी तमंचा, 6 तमंचे और 2 अर्धनिर्मित तमंचा, एक अर्धनिर्मित तमंचा व कारतूस के साथ ही अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।;

Update:2025-02-08 21:11 IST

Police Reveal Illegal Arms Factory (Photo: Social Media)

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को एक देशी तमंचा, 6 तमंचे और 2 अर्धनिर्मित तमंचा, एक अर्धनिर्मित तमंचा व कारतूस के साथ ही अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी ने बताई ये बात

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ. प्रियंका बाजपेयी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खास मुखबिर की सूचना पर आज विनोद कुमार पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुरवा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 50 वर्ष व हैप्पी उर्फ ​​रोशन पुत्र रमेश चंद्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

उसे ग्राम वंशीपुरवा से 315 बोर के 6 निर्मित व दो अर्धनिर्मित तमंचे, 315 बोर का एक अधिया, 303 बोर के दो जिंदा कारतूस, 315 बोर के 3 खाली कारतूस, 315 बोर का एक कटा हुआ खाली कारतूस, एसएलआर का एक खाली कारतूस, एक कारतूस चार्जर, 12 बोर का एक जिंदा कारतूस, 12 बोर के दो खाली कारतूस, 8 अवैध प्लास्टिक के डिब्बे व 4 प्लास्टिक की बोरियों के साथ तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार हुए विनोद कुमार पुत्र बांके लाल निवासी वंशीपुर्वा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र करीब 50 वर्ष व हैप्पी उर्फ रोशन पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सुभाष नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज उम्र 21 वर्ष ने पूछताछ में बताया कि हम लोग असलहे बनाने का कार्य करते है एवं इस असलाह फैक्ट्री से जो कमाई होती है उससे अपने परिवार का भरण पोषण करते है ।

पुलिस ने बने व अधबने असलाह किए बरामद

पकड़े गये बदमाशों के पास से 6 अदद निर्मित तमंचा 315 बोर, एक अधिया 315 बोर, 2 अर्द्ध निर्मित अधिया 315 बोर, एक अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर 3 खोखा कारतूस 315 बोर, एक कटा हुआ खोखा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस एक कारतूस चार्जर, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर नाजायज, मय अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- बेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, धौंकनी, रेती, हथौड़ी, आरी, निहाई, नाल, सुम्भी, प्लास, पेंचकस, छेनी, स्प्रिंग, लोहे की राड, लोहे के पत्ते आदि ।

Tags:    

Similar News