Kannauj News: पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की खोली हिस्ट्री शीट, 3 के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई, जानें कौन है यह शातिर
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने अपराध कारित करने वाले 3 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा अधिनिमय की कार्यवाही भी है। इसके साथ ही टॉप टेन अपराधियों की हिस्ट्री शीट भी खोलकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की है।;
Police opened top ten criminals history sheet action under Goonda Act against 3 Kannauj News in hindi (Photo: Social Media)
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने अपराध कारित करने वाले 3 अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा अधिनिमय की कार्यवाही भी है। इसके साथ ही टॉप टेन अपराधियों की हिस्ट्री शीट भी खोलकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की है।
आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कन्नौज कपिल दुबे द्वारा थाना कोतवाली कन्नौज क्षेत्र में अपराध कारित करने वाले 3 अपराधियों के विरुद्ध धारा 3/5 गुण्डा अधिनियम की निवारक कार्यवाही की गयी जिसमे राजकुमार यादव पुत्र कन्हैयालाल निवासी कटियारगली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज उम्र करीब 48 वर्ष, व सचिन पुत्र राजकुमार निवासी कटियार गली सरायमीरा थाना व जिला कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष व अजीत कटियार उर्फ रिंकू पुत्र रामविलास निवासी ग्राम आसकरनपुरवा थाना व जिला कन्नौज उम्र करीब 35 वर्ष के खिलाफ गुंडा अधिनियम की कार्रवाई की गयी है।
पुलिस ने टॉप टेन अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट
हिस्ट्रीशीट खोले जाने के सम्बन्ध में अपराध नियंत्रण एवं निगरानी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त को दृष्टिगत रखते हुए आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज के अनुमोदन उपरान्त हिस्ट्रीशीटर के रुप में सूचीबद्ध किया गया है। जिसमे यह टॉप टेन अपराधी शामिल है।
सुनील यादव पुत्र रामवीर यादव निवासी ग्राम नगला सरदार थाना सौरिख जनपद कन्नौज, सुरजीत यादव पुत्र लज्जाराम यादव निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज, ओमशंकर राजपुत पुत्र कलक्टर सिंह निवासी ग्राम मलिकपुर थाना सौरिख कन्नौज, रामवीर यादव पुत्र सदन सिंह निवासी ग्राम नगला सरदार थाना सौरिख जनपद कन्नौज, पिंकल यादव पुत्र भजन लाल यादव निवासी ग्राम बिजनौरा थाना सकरावा जनपद कन्नौज, कल्लू पुत्र सेवा खान निवासी ग्राम गुरगुजपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज,
यासीन उर्फ गटटू पुत्र सेवा खान निवासी ग्राम गुरगुजपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज, प्रदीप बाथम पुत्र विश्राम सिंह निवासी मोहल्ला मण्डी बाजार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, अनुज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी ग्राम बेहरापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज, अभय गुप्ता उर्फ बउआ पुत्र मोनू गुप्ता निवासी लोहिया नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज है जिनका अपराधिक इतिहास भी है।
आपराधिक इतिहास
सुनील यादव पुत्र रामवीर यादव नि0 ग्राम नगला सरदार थाना सौरिख जनपद कन्नौज
1. एफआईआर संख्या-71/21 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना सौरिख
2. एफआईआर संख्या-70/23 धारा 323/504/506/325 आईपीसी थाना सौरिख
3. एफआईआर संख्या-143/23 धारा 302/336/34/452/504/506 आईपीसी थाना सौरिख
4. एफआईआर संख्या-189/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सौरिख
आपराधिक इतिहास सुरजीत यादव पुत्र लज्जाराम यादव निवासी ग्राम राजापुर थाना सौरिख जिला कन्नौज
1. एफआईआर संख्या-23/23 धारा 302/201 आईपीसी थाना सौरिख
2. एफआईआर संख्या-117/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सौरिखआपराधिक इतिहास
ओमशंकर राजपुत पुत्र कलक्टर सिंह नि0 ग्राम मलिकपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज
1. एफआईआर संख्या-510/22 धारा 376डी/342 आईपीसी 5जी/6 पोक्सो एक्ट थाना सौरिख
2. एफआईआर संख्या-263/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सौरिख
आपराधिक इतिहास
रामवीर यादव पुत्र सदन सिंह ग्राम नगला सरदार थाना सौरिख जनपद कन्नौज
1. एफआईआर संख्या-71/21 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना सौरिख
2. एफआईआर संख्या-70/23 धारा 323/504/506/325 आईपीसी थाना सौरिख
3. एफआईआर संख्या-143/23 धारा 302/336/34/452/504/506 आईपीसी थाना सौरिख
4. एफआईआर संख्या-189/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सौरिख
आपराधिक इतिहास
पिंकल यादव पुत्र भजन लाल यादव नि ग्राम बिजनौरा थाना सकरावा जनपद कन्नौज
1. एफआईआर संख्या- 533/20 धारा 392/411 आईपीसी थाना सौरिख
2. एफआईआर संख्या-14/21 धारा-392/411 आईपीसी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जिला इटावा
3. एफआईआर संख्या-154/21 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जिला इटावा
4. एफआईआर संख्या-107/23 धारा-307 आईपीसी थाना चौबिया जिला इटावा
5. एफआईआर संख्या-108/23 धारा-3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना चौबिया जिला इटावा
6. एफआईआर संख्या-199/23 धारा-3/5/8 गोहत्या निवारण अधिनियम थाना लंका जिला वाराणसी
7. एफआईआर संख्या-359/23 धारा-3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना सौरिख जिला कन्नौज
8. एफआईआर संख्या-443/23 धारा-3 (1) गैंगस्टर एक्ट पुलिस थाना बांका जिला वाराणसी
आपराधिक इतिहास
कल्लू पुत्र सेवा खान नि0 ग्राम गुरगुजपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
1. एफआईआर संख्या-51/23 धारा-363/366/376 डी/120बी आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज
2. एफआईआर संख्या-255/23 धारा-3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज
आपराधिक इतिहास
यासीन उर्फ गटटू पुत्र सेवा खान नि0 ग्राम गुरगुजपुर थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज
1. एफआईआर संख्या-51/23 धारा-363/366/376 डी/120बी आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट व 3 (2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज
2. एफआईआर संख्या-255/23 धारा-3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज
आपराधिक इतिहास
प्रदीप बाथम पुत्र विश्राम सिंह नि0 मो0 मण्डी बाजार थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
1. एफआईआर-481/24 धारा-380/411/413/457 भादवि थाना व जनपद कन्नौज
2. एफआईआर-29/24 धारा-380/411/457 भादवि थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
3. एफआईआर-633/23 धारा-380/411/413 भादवि थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
4.एफआईआर-159/24 धारा-379/411 भादवि थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
5. एफआईआर-65/22 धारा-34/380/457 भादवि थाना अजीतमल जनपद औरैया
6.एफआईआर-70/22 धारा-34/380/411 भादवि थाना व जनपद औरैया
7. एफआईआर-82/22 धारा-34/380/457 भादवि थाना व जनपद औरैया
8. एफआईआर-133/22 धारा-380/411/457 भादवि थाना व जनपद औरैया
9. एफआईआर-136/22 धारा-34/380/411/457 भादवि थाना व जनपद औरैया
10. मु०अ०सं०-168/22 धारा-380/411/457 भादवि थाना व जनपद औरैया
11.एफआईआर-297/22 धारा-3 (1) गैंगस्टर एक्ट थाना व जनपद औरैया
12. एफआईआर-132/22 धारा-380/457 भादवि थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात
आपराधिक इतिहास
अनुज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर नि0 ग्राम बेहरापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
1. एफआईआर 147/2023 धारा 3(1) गैंगेस्टर थाना तिर्वा,कन्नौज।
2. एफआईआर संख्या 362/2022 धारा 411/413 आईपीसी, थाना तिर्वा कन्नौज।
3. एफआईआर संख्या-177/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना सैफई, जनपद इटावा।
4. एफआईआर संख्या-204/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना सिकंदरा, जनपद कानपुर देहात।
5. एफआईआर संख्या-477/2023 धारा 323/506 आईपीसी थाना तिर्वा, कन्नौज।
6. एफआईआर 313/2024 धारा 420/467/468/471 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट थाना तिर्वा, कन्नौज
आपराधिक इतिहास
अभय गुप्ता उर्फ बउआ पुत्र मोनू गुप्ता नि0 लोहिया नगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज
1. एफआईआर संख्या 200/2023 धारा 3 (1) गैंगस्टर थाना तिर्वा, कन्नौज।
2. एफआईआर संख्या 05/2023 धारा 147/149/452/323/504/506/386 भादवि, थाना तिर्वा कन्नौज
3. एफआईआर संख्या-320/2021 धारा 341/323/506 भादवि थाना तिर्वा, कन्नौज।
4. एफआईआर संख्या-349/2022 धारा 323/504/506 भादवि थाना तिर्वा, कन्नौज।
5. एफआईआर संख्या-296/2024 धारा 115(2)/127(2)/351(2) बीएनएस थाना तिर्वा, कन्नौज