Kannauj News: व्यापारी संघ ने की असीम अरुण से मांग, व्यापारियों की समस्याओं को लेकर कह दी बड़ी बात
Kannauj News: असीम अरुण ने व्यापारी संघ की मांग को गंभीरता से लिया और कहा कि व्यापार मंडल की समस्याओं को लेकर वह शीघ्र ही वरिष्ठ नेतृत्व से मिलेंगे ।;
राज्य मंत्री असीम अरुण (फोटो: सोशल मीडिया )
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में आज अखिल भारतीय व्यापार मंडल द्वारा समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री असीम अरुण से मिलकर मांग की गई । जिसमें उनकी जो समस्याएं जनहित में है उनको दूर करते हुए भ्रष्टाचार को दूर किया जाए। इस बात को लेकर मंत्री असीम अरुण ने गंभीरता से लिया और कहा कि व्यापार मंडल की समस्याओं को लेकर वह शीघ्र ही वरिष्ठ नेतृत्व से मिलेंगे और बजट से पहले सभी बिंदुओं को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की बात कही।
व्यापारियों की समस्याओ को लेकर जानकारी देते हुए मंत्री असीम अरूण ने बताया कि आज कन्नौज में अखिल भारतीय व्यापार संघ द्वारा अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुझे दिया गया है। इसको मै वरिष्ठ नेतृत्व तक प्रस्तुत करूंगा। भाई साहब ने बड़ी महत्वपूर्ण बातें रखी है, और बजट से पहले खासतौर से और महत्वपूर्ण है, जिसमें जीएसटी में अभी कुछ कठिनाइयां बची है, उनको दूर करने की मांग की गई है। उसको हम जरूर पूरा करेंगे साथ - साथ जो भी इज आफ विन बिजनेश जिसको कहा जाता है, यानि अनुमतियों में विलम्ब नही होना चाहिए। बिजली विभाग से, राजस्व से, अन्य विभागों से तेजी से काम होना चाहिए। उसके लिए हमलोग दृढ़ संकल्पित है और साथ - साथ जहाॅं भी भृष्टाचार बचा हुआ है, उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
उसके लिए तो पीएम मोदी, सीएम योगी के नेतृत्व में हम लोग लगातार भृष्टाचार के खिलाफ डंडा ले करके पीछे पड़े है। कहीं भी कोई भृष्टाचार की शिकायत है, तो आप मुझे सीधे बताएं और मै आपको वादा करता हॅूं कि आपका सब काम तो होगा ही और जो भृष्टाचारी है, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होगी, उनको बर्खास्त किया जायेगा।