Kannauj News: 'गणतंत्र दिवस' 26 जनवरी की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री असीम अरुण ने कही ये बात
Kannauj News: भाजपा सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शीघ्र ही होने वाला है और उसके लिए मुझे खुशी है कि पूरा जनपद तैयारी कर रहा है।;
Kannauj News: उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में इस बार भाजपा सरकार के मंत्री असीम अरुण भी कन्नौज जिले में शामिल होंगे। उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए को बताया है कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम शीघ्र ही होने वाला है और उसके लिए मुझे खुशी है कि पूरा जनपद तैयारी कर रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि विशेष रूप से मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में रहेगा। एक सुंदर परेड की तैयारी हो रही है और बहुत सारी हमारी संस्थाएं ऐसे आयोजन करेंगे, और सभी विद्यालय भी करते है। सभी को मेरी ओर से बहुत शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सभी लोग आयोजित करें, पूर्ण गरिमा साथ करें, अनुशासन के साथ करें, ऐसा गणतंत्र दिवस का भाव भी है। इसी आशा से हम लोगों को आगे बढ़ना है।
क्रास कन्ट्री रेस का हुआ आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर क्रास कन्ट्री रेस को प्रारम्भ किया गया। क्रास कन्ट्री रेस पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर तिर्वा क्रासिंग पुल पार कर नवीन पुलिस लाइन होते हुए सर्किट हाउस कन्नौज में समाप्त हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बालक/बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें बालक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सुधीर कुमार, द्वितीय पुरस्कार सिन्टू सिंह, तृतीय पुरस्कार उमाकान्त दोहरे और बालिका श्रेणी में प्रथम पुरस्कार- कु० नीरजा, द्वितीय पुरस्कार- कु० खुशबू, तृतीय पुरस्कार- कु० रूचि को पुलिस लाइन के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा। क्रास कन्ट्री रेस में जिला पंचायत राज अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, जिला कन्सलटेन्ट आदि लोग उपस्थित थे।