Kannauj News:दिल्ली और मिल्कीपुर में केशव प्रसाद मौर्य ने किया जीत का दावा, सपा, कांग्रेस और आप पर जमकर बोला हमला

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने "उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि "27 छोड़िए 47 तक सत्ता नसीब होने वाली नहीं है।";

Update:2025-01-24 19:01 IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- (Photo- Social Media)

Kannauj News: उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज में "संविधान गौरव अभियान" कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने पीएसएम महाविद्यालय में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि "कांग्रेस ने सरकार रहते बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया" "सपा कांग्रेस की मिली भगत, झूठ बोलने की ऑटोमैटिक मशीन बने, गुब्बारे की हवा फूट गई।"

डिप्टी सीएम ने PDA को परिवार डेवलपमेंट एजेंसी बताया

जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने "समाजवादी पार्टी के PDA को परिवार डेवलपमेंट एजेंसी बताया। गुंडों का संरक्षण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि "सपा कांग्रेस के गुब्बारे में भरी हवा महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव में निकल चुकी है।" आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि "मिल्कीपुर में सपा की जमानत जब्त हो जाएगी, झूठ के आधार पर PDA नहीं चलेगा।

सपा और कांग्रेस ने रची साजिश

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि "27 छोड़िए 47 तक सत्ता नसीब होने वाली नहीं" - केशव प्रसाद ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि "सपा और कांग्रेस ने भारत विरोधियों के साथ साजिश रची तीसरी बार मोदी सरकार न बन पाए, लेकिन बनी और 2047 तक।"

महाकुंभ की सफलता से जलन क्यों

उन्होंने आगे कहा कि "मंत्री परिषद के संगम में डुबकी लगाने पर सवाल खड़ा करना स्वीकार नहीं, आप भी आइए पार्टी और परिवार के साथ, महाकुंभ की सफलता से जलन क्यों" - "दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है कांग्रेस असली वाली नहीं है, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई के बाद इसको खत्म होना चाहिए था।

Tags:    

Similar News