Sisamau By Election Result: सीसामऊ सीट फिर सपा के पाले में, नसीम सोलंकी ने सुरेश अवस्थी को दी मात
Sisamau By Election Result: सीसामऊ विधानसभा सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया है। इरफान सोलंकी की पत्नी और सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिकॉर्ड 8, 629 मतों से जीत दर्ज की है।
Sisamau By Election Result: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने परचम लहराया है। इरफान सोलंकी की पत्नी और सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने रिकॉर्ड 8, 629 मतों से जीत दर्ज की है। नसीम सोलंकी को 20वें राउंड की काउंटिंग में कुल 69, 666 वोट मिले। वहीं भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी को 69, 037 मत मिले। बताया जा रहा है कि काउंटिंग के बीच ही भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी मतगणना स्थल छोड़कर निकल गए।
लोगों को कहना है कि भाजपा प्रत्याशी ने पहले ही हार स्वीकार कर ली थी। जिसके चलते ही वह मतगणना स्थल छोड़ कर चले गये। सुरेश अवस्थी ने कहा कि चुनाव में कहीं न कहीं चूक जरूर हुई है। हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा। चुनाव में हार-जीत लगी ही रहती है। लेकिन फिर भी चुनाव में जनता का खूब सहयोग मिला।
उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को सीसामऊ (Sisamau By Election Winners List 2024) में मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। हंगामें के बीच 49.03 फीसदी मतदान हुआ था। यहां मतदाताओं को रोकने के आरोप में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने दारोगा अरुण कुमार सिंह व राकेश कुमार नादर को सस्पेंड कर दिया था। इसके साथ ही फर्जी वोटिंग करने पर 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था।
क्यों रिक्त हुई थी सीसामऊ सीट
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट यहां से विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा होने के बाद रिक्त हुई थी। दरअसल इस सीट पर इरफान सोलंकी साल 2012 से जीत दर्ज कर रहे थे। आगजनी के एक मामले में कोर्ट ने इरफान सोलंकी को सात साल की सजा सुनायी थी। जिसके चलते उनकी विधायकी चली गयी और सीसामऊ सीट रिक्त हो गयी थी। सीट के रिक्त होने पर उपचुनाव के लिए सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को मैदान में उतारा था। वहीं भाजपा ने सुरेश अवस्थी पर विश्वास जताया था।
सीसामऊ में कब कौन जीता
1974- कांग्रेस- शिवलाल
1977-जनता पार्टी- मोती राम
1980-कांग्रेस- कमला दरियावादी
1985-कांग्रेस- कमला दरियावादी
1989- जनता दल- शिव कुमार बेरिया
1991- भाजपा-राकेश सोनकर
1993- भाजपा- राकेश सोनकर
1996- भाजपा- राकेश सोनकर
2002- कांग्रेस- संजीव दरियावादी
2007 -कांग्रेस -संजीव दरियावादी
2012- सपा-इरफान सोलंकी
2017- सपा- इरफान सोलंकी
2022- सपा- इरफान सोलंकी।