PM पर हमलावर हुए कपिल सिब्बल, कहा- मोदी के फैसले से देश की इज्जत को खतरा

Update:2016-11-26 18:45 IST

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राजधानी में मीडिया से मुखातिब कपिल सिब्बल ने कहा 'किसान, मजदूर और आदमी के बारे में सोचे बिना ही नोटबंदी व नोट बदली का फैसला लिया। इस वजह से नोटबंदी के बाद से अब तक 172 बार फैसला बदला गया है। बावजूद इसके देश की जनता को राहत नहीं मिल पा रही है।' इस दौरान राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पीएम की तुलना हिटलर और कर्नल गद्दाफी से की।

पीएम के फैसले से देश की इज्जत को खतरा

कपिल सिब्बल ने कहा, '8 नवंबर को जो भी फैसले लिए गए उनसे आम लोग प्रभावित हुए हैं। नासमझी भरे फैसलों की वजह से आज देश की इज्जत को खतरा है। इसके लिए प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं।'

कैसे दी 50 दिन की मोहलत?

कपिल सिब्बल ने कालेधन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि 'विदेश से 80 लाख करोड़ रुपए लाने का वादा किया था। लेकिन वो नहीं निभाया जा सका। इसके साथ ही नोटबंदी के वक्त जो वादे किए गए उस पर भी अमल नहीं हो सका है। ऐसे में 50 दिन की मोहलत कैसे दी जा सकती है।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा कपिल सिब्बल ने ...

और क्या बोले कपिल सिब्बल

-कुल इकॉनमी 86 फीसदी 500 और 1,000 रुपए के नोट जिसे काला धन घोषित किया गया है

-होल सेल मार्केट बैठ गई। मजदूरों को तनख्वाह नहीं मिल पा रही है।

-86 फीसदी इकॉनमी बंद कर दी गई है।

-सिब्बल ने किया सवाल, 'क्या हर किसी के हाथ में काला धन है।'

-पीएम से पूछा, आप सदन में क्यों नहीं बोलते हैं।

गरीब जाग रहा है, पीएम सो रहे हैं

-सिब्बल बोले, पीएम ने आंखें बंद कर ली है। गरीब रातभर जग रहा है पीएम सो रहे हैं।

-कहा, पीएम को सोचने और समझने की सलाहियत नहीं है।

-कपिल सिब्बल बोले, कई जगह बैंक ही नहीं है तो इंसान क्या करेगा।

-देश में 60 करोड़ लोगों के पास बैंक एकाउंट हैं इनमें 32 करोड़ खाते एक्टिव नहीं हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें ये भी कहा सिब्बल ने ...

ये भी कहा सिब्बल ने

-कपिल सिब्बल बोले, बैंकों में कैश नहीं पहुंच रहा है।

-नोट की छपाई में कम से कम 9 महीने लगेंगे।

-हालात ऐसे की हम सवाल करें तो देशद्रोही और वो करें तो देशभक्ति ऐसा दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।

-सिब्बल ने कहा, कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो अच्छे दिन नहीं सच्चे दिन आएंगे।

-पीएम सुन ही नहीं रहे, सदन में भी नहीं आ रहे हैं।

-कालेधन वालों के नाम उजागर होने चाहिए।

Tags:    

Similar News