केशव मौर्या बोले- UP को एक परिवार ने बंधक बनाया है, उसके अंजर-पंजर ढीले कर सैफई भेजना है

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि एक परिवार जिसने उत्तर प्रदेश को बंधक बनाकर रखा है उसका चुनाव चिन्ह साइकिल है। इस साइकिल को पंचर नहीं बल्कि इसके अंजर-पंजर ढीले करके उसे खंड-खंड करके सैफई परिवार के साथ सैफई भेजने का काम करना है।

Update: 2016-12-07 13:24 GMT

कानपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार को समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि एक परिवार जिसने उत्तर प्रदेश को बंधक बनाकर रखा है उसका चुनाव चिन्ह साइकिल है। इस साइकिल को पंचर नहीं बल्कि इसके अंजर-पंजर ढीले करके उसे तहस-नहस कर सैफई परिवार के साथ सैफई भेजने का काम करना है। केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कानपुर देहात में पिछड़ा वर्ग सम्मलेन को संबोधित करने के दौरान यह बाते कहीं।

सीएम अखिलेश को सिर्फ विज्ञापन पर विकास चाहिए

-मंच से संबोधित करते हुए मौर्या ने कहा कि देश की जनता ने जो आशीर्वाद नरेंद्र मोदी को दिया उसी की वजह से मोदी पीएम बने।

-देश के बाकि राज्य जहां पर बीजेपी की सरकार है वह राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ गए।

-यह दुर्भाग्य है कि यूपी की कमान ऐसे विकास विरोधी सीएम के हाथ में है जिसे विकास नहीं चाहिए।

-सीएम अखिलेश को केवल विज्ञापन पर विकास चाहिए, जमीन पर विकास नहीं चाहिए।

बीजेपी की सरकार लिखवाएगी असली मुकदमें

-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अगर बीजेपी कार्यकर्ताओ पर फर्जी मुकदमें लिखे जाते हैं तो बीजेपी की सरकार आने पर उसे वापस लेने का काम किया जाएगा।

-मौर्या ने चेतावनी देते हुए कहा कि समाजवादी सरकार कान खोलकर सुन लें अगर बीजेपी की सरकार आई तो असली मुकदमें लिखे जाएंगे।

-आधी समाजवादी पार्टी जेल में होगी।

अपराधियों से डरती है प्रदेश की पुलिस

-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा व्यापारियों के जमीन पर कब्ज़ा करने वाली सरकार है।

-जो सरकार अपराधियों का संरक्षण करने लग जाए तो वहां कानून-व्यवस्था दुरुस्त नहीं रह सकती है।

-मौर्या ने कहा कि वह खुले आम कह सकता हैं कि यूपी में जनता और पुलिस अपराधियों से डरती है क्योंकि यहां अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।

-मौर्या ने कहा कि जिस राज्य के अंदर पुलिस अपराधियों से डरने लगे उस राज्य का भला भगवान ही कर सकता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वीडियो और फोटोज

Full View

Tags:    

Similar News