डिप्टी सीएम बोले किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी

Update:2018-01-24 19:16 IST

कानपुर : संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च न्यायलय के निर्देश के क्रम में किसी को अपनी बात रखनी है, तो वह सरकार से बात कह सकते हैं।

ये भी देखें : ‘पद्मावत’: LPG ने करणी सेना पर कहा- कोई देश को बंधक नहीं बना सकता

मौर्य ने ये बात यूपी दिवस के मौके पर कहीं हैं। उन्होंने इस मौके पर 23 अरब की 132 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीएसए पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने विभागों के स्टाल भी देखें।

मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली बार अधिकृत रूप से यूपी दिवस के कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बनाकर मान्यता प्रदान की है। अगले वर्ष जब 24 जनवरी आएगी और भी भव्य तरीके से यूपी दिवस के कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के प्रयास से 23 अरब की 132 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। कानपुर विकास के पथ पर आगे बढ़ चुका है। हमारा संकल्प विकास, विकास, विकास है अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नही किया जाएगा। अपराध के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी गरीबों का हक उनके पास पहुंचेगा।

पद्मावत विवाद पर मौर्य ने कहा किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नही दी जाएगी।

Tags:    

Similar News