विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में खिलने वाला है कमल : केशव प्रसाद मौर्या

गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जिला योजना बैठक में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे। विकास भवन में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

Update:2019-06-13 18:41 IST

कानपुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कमल खिलने वाला है। ममता दीदी कुछ भी कर ले। वहां पर बीजेपी की सरकार बनने वाली है। जय श्री राम के नारे सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लग रहे है।

अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश की ख़राब कानून व्यवस्था पर किए ट्वीट का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश समाजवादी पार्टी संभाले। वो उत्तर प्रदेश की चिंता न करें।

ये भी पढ़ें...राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा तभी PM मोदी दर्शन करेंगे रामलला के: केशव प्रसाद मौर्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हम प्रदेश की चिंता कर रहे है। इसके साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस चाहे अकेली चुनाव लड़ ले या मिलकर लड़ ले जीतेगी भाजपा और खिलेगा कमल।

गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जिला योजना बैठक में हिस्सा लेने के लिए कानपुर पहुंचे। विकास भवन में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिला योजना बैठक संपन्न हुई है जिसमे वर्ष 2019 और 2020 के लिए 660 करोड़ 11 लाख रूपए जिला योजना बैठक में स्वीकृति हुआ है। हमारा उद्देश्य है कि कानपुर नगर विकास के सभी क्षत्रों में आगे बढे।

केंद्र और प्रदेश की सरकार के माध्यम से जो योजनाए प्राप्त हो रही है उसका लाभ पूरी ईमानदारी के साथ लाभार्थी को मिले । बरसात में कानपुर नगर जलभराव की समस्या से मुक्त हो।

ग्रामीण क्षत्रों में बढ़ जैसी स्थिति न बने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है । भूमाफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाई के निर्णय लिए गए है। जो अवैध रूप से किसी तालाब पर कब्ज़ा किए है उसे खाली कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें...डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, विपक्ष बिना दूल्हे की बारात

स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत शौचालय का निर्माण हो और उसका इस्तेमाल किया जाए इसके भी निर्देश दिए गए है। कुछ शिकायतें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना कुछ लाभार्थियों के द्वारा ये शिकायत आई है कि पैसे लेने का काम किया गया है।

उस संबंध में ये निर्देश दिया गया है कि जनपद के जो 10 विकासखंड है हर विकास खंड के दो.दो गांव में स्पेशल तौर पर लाभार्थियों से मिलकर जांच की जाएगी। इसमें जो दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके दंडित करने का काम किया जाएगा।

सभी विभागों ने जिला योजना के अंतर्गत 2019 और 2020 का लक्ष्य निर्धारित किया है। कुछ कठनाईयां थी जिसकी वजह से 23 घंटे बिजली नगर को उपलब्ध हो पा रही है। आने वाले समय में कानपुर नगर को 24 घंटे बिजली एतहशील क्षेत्रो को 20 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली मिलेगी।

ये भी पढ़ें...गठबंधन पूरी तरह से मोदी समीकरण के आगे फेल : केशव प्रसाद मौर्य

Tags:    

Similar News